Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IRFC Dividend: हर शेयर पर मिलेगा इतने रुपये का डिविडेंड, जानें खाते में कब आएंगे पैसे

IRFC Dividend: हर शेयर पर मिलेगा इतने रुपये का डिविडेंड, जानें खाते में कब आएंगे पैसे

आईआरएफसी ने इस हफ्ते शेयर बाजार एक्सचेंजों को बताया था कि 12 अगस्त, 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक अहम बैठक होने जा रही है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 10, 2024 12:48 IST
12 अगस्त को जारी किए जाएंगे कंपनी के वित्तीय नतीजे- India TV Paisa
Photo:INDIA TV 12 अगस्त को जारी किए जाएंगे कंपनी के वित्तीय नतीजे

शेयर बाजार में लिस्टेड तमाम कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं। वित्तीय नतीजे जारी करने का ये सिलसिला अभी आगे भी चलता रहेगा। इसी बीच सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) भी जल्द ही वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।

12 अगस्त को जारी किए जाएंगे वित्तीय नतीजे

आईआरएफसी ने इस हफ्ते शेयर बाजार एक्सचेंजों को बताया था कि 12 अगस्त, 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक अहम बैठक होने जा रही है। मीटिंग के बाद कंपनी पहली तिमाही (1 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक) के नतीजे जारी करेगी। बताते चलें कि कंपनी आमतौर पर बाजार बंद होने के बाद यानी दोपहर 03.30 बजे के बाद ही वित्तीय नतीजे जारी करती है।

डिविडेंड के भुगतान के लिए नजदीक आ रही रिकॉर्ड डेट

आईआरएफसी ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही अपने शेयरहोल्डरों के लिए हर शेयर पर 0.70 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी काफी करीब आ रही है। कंपनी ने निवेशकों को 0.70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के भुगतान के लिए 22 अगस्त, 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया था।

29 सितंबर तक खाते में आ जाएंगे डिविडेंड के पैसे

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड पर 29 अगस्त को होने वाली कंपनी की AGM में आखिरी फैसला लिया जाएगा। AGM का अप्रूवल मिलने के बाद निवेशकों के बैंक खाते में 29 सितंबर, 2024 तक डिविडेंड के पैसों का भुगतान कर दिया जाएगा। बताते चलें कि कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.10 रुपये (0.61 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 179.80 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,34,971.74 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement