Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का IPO आज से खुला, पहले ही दिन 11 गुना सब्सक्राइब हुआ, जानें ग्रे-मार्केट का रेट

ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का IPO आज से खुला, पहले ही दिन 11 गुना सब्सक्राइब हुआ, जानें ग्रे-मार्केट का रेट

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने अपने 567 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 26, 2023 16:11 IST, Updated : Jun 26, 2023 16:11 IST
Drone
Photo:FILE ड्रोन

इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छा मौका है। ड्रोन बनाने वाली कंपनी ideaForge का आईपीओ आज से खुल गया है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में रुझान कैसा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 4 बजे तक रिटेल निवेशकों की ओर से यह आईपीओ 11 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल निवेशक इसमें 29 जून तक निवेशक कर सकते हैं। ऐसे में यह कितना गुना सब्सक्राइब होगा अभी कहना मुश्किल है। 

मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने अपने 567 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी 48,69,712 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी। आईपीओ के तहत शेयरों का एक हिस्सा पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेगा। कंपनी ने कहा कि नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। 135 करोड़ रुपये की राशि कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी। वहीं 40 करोड़ रुपये उत्पाद विकास और शेष सामान्य कंपनी कामकाज में खर्च किए जाएंगे। मूल्य दायरे के निचले स्तर पर आईपीओ का आकार 550.69 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर पर 567.24 करोड़ रुपये होगा।

ग्रे-मार्केट में क्या चल रहा रेट 

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर की एंटी ग्रे-मार्केट में हो गई है। बाजार के जानाकारों के अनुसार, आइडियाफोर्ज के शेयर आज ग्रे मार्केट में 450 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाने का सुझाव दिया है। एक्सपार्ट का मनना है कि यह आईपीओ लिस्टिंग के दिन 50 से 60% के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। यानी निवेशकों को बंपर मुनाफा होने की  उम्मीद है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement