Saturday, September 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पैसा रख लें तैयार, अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे 13 नये आईपीओ, जानिए GMP समेत दूसरी डिटेल्स

IPO Next Week : पैसा रख लें तैयार, अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे 13 नये आईपीओ, जानिए GMP समेत दूसरी डिटेल्स

ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज का 44.87 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 10 से 12 सितंबर के लिये सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 114.29 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: September 07, 2024 14:02 IST
आईपीओ मार्केट न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ मार्केट न्यूज

IPO Next Week : अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में बहार रहने वाली है। अगले हफ्ते में कुल 13 आईपीओ मार्केट में आने वाले हैं। अगर आप इनमें निवेश करना चाहते हैं, तो अभी से पैसों का इंतजाम कर लीजिए। अगले हफ्ते 9 एसएमई आईपीओ और 4 मैनबोर्ड आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। आइए इन आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्रॉस आईपीओ (Kross IPO)

यह 500 करोड़ का मैनबोर्ड आईपीओ 9 से 11 सिंतबर तक के लिये सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा।

शेयर समाधान एसएमई आईपीओ (Share Samadhan BSE SME IPO)

शेयर समाधान का 24.06 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 9 से 11 सिंतबर तक के लिए सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा।

गजानंद इंटरनेशनल एनएसई एसएमई आईपीओ (Gajanand International NSE SME IPO)

गजानंद इंटरनेशनल का 20.65 करोड़ का एसएमई आईपीओ 9 से 11 सितंबर के लिए सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा।

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी एसएमई आईपीओ (Shubhshree Biofuels Energy NSE SME IPO)

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का 16.56 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 9 से 11 सितंबर तक के लिये सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

आदित्य अल्ट्रा स्टील एसएमई आईपीओ (Aditya Ultra Steel NSE SME IPO)

आदित्य अल्ट्रा स्टील का 45.88 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 9 से 11 सितंबर तक के लिये सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

टोलिन्स टायर्स आईपीओ (Tolins Tyres IPO)

टोलिन्स टायर्स का 230 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ 9 से 11 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 13.27 फीसदी के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO)

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6560 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ 9 से 11 सितंबर तक के लिये सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 71.43 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स आईपीओ (P N Gadgil Jewellers IPO)

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स का 1100 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ 10 से 12 सितंबर तक के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 36.88 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

एसपीपी पॉलीमर एसएमई आईपीओ (SPP Polymer NSE SME IPO)

एसपीपी पॉलीमर का 24.49 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 10 से 12 सितंबर तक के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 42.37 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज (Trafiksol ITS Technologies IPO)

ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज का 44.87 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 10 से 12 सितंबर के लिये सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 114.29 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग (Excellent Wires and Packaging IPO)

एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग ke 12.60 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 से 13 सितंबर तक के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 

इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स (Innomet Advanced Materials IPO)

इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स का 34.24 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 11 से 13 सितंबर तक के लिए सब्सक्रिप्शन के लिये खुला रहेगा।

एनवायरोटेक सिस्टम्स (Envirotech Systems IPO)

एनवायरोटेक सिस्टम्स का 30.24 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ13 से 17 सितंबर तक के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement