Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IPO Next Week : पैसा रख लीजिए तैयार, अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे हैं 5 आईपीओ, जानिए GMP समेत अन्य डिटेल्स

IPO Next Week : पैसा रख लीजिए तैयार, अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे हैं 5 आईपीओ, जानिए GMP समेत अन्य डिटेल्स

IPO Next Week : Mach Conferences and Events का आईपीओ 125.28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन 4 सितंबर को खुलेगा और 6 सितंबर को बंद होगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Aug 31, 2024 17:29 IST, Updated : Aug 31, 2024 17:29 IST
आईपीओ न्यूज
Photo:FILE आईपीओ न्यूज

IPO Next Week : अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में कुल 5 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इनमें एक मैनबोर्ड आईपीओ और 4 एसएमई आईपीओ होंगे। आप इन आईपीओ में बोली लगाना चाहते हैं, तो पैसों का इंतजाम कर लीजिए। अगले हफ्ते Gala Precision Engineering का मैनबोर्ड आईपीओ आने वाला है। वहीं, My Mudra Fincorp, Namo eWaste Management, Mach Conferences and Events और Jeyyam Global Foods का एसएमआई आईपीओ आएगा। आइए इन आईपीओ से जुड़ी खास बातें जानते हैं।

Gala Precision Engineering IPO

यह एक मैनबोर्ड आईपीओ है। यह आईपीओ 2 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। इस आईपीओ को 4 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह 167.93 करोड़ रुपये का आईपीओ है। शेयरों की लिस्टिंग 9 सितंबर को होगी। आईपीओ में एक लॉट 28 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 529 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 255 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 48.20 फीसदी के प्रीमियम के साथ 784 रुपये पर हो सकती है।

Jeyyam Global Foods IPO

यह एक एसएमई आईपीओ है। यह 81.94 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा और 4 सितंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 9 सितंबर को होगी। एक लॉट 2000 शेयरों का होगा। शेयर का इश्यू प्राइस 61 रुपये है।

Mach Conferences and Events

यह एक एसएमई आईपीओ है। 125.28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन 4 सितंबर को खुलेगा और 6 सितंबर को बंद होगा। शेयर की लिस्टिंग 11 सितंबर को होगी। एक लॉट 600 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 225 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 140 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 62.22 फीसदी के प्रीमियम के साथ 365 रुपये पर हो सकती है।

Namo eWaste Management 

यह एक एसएमई आईपीओ है। यह 51.20 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 4 सितंबर को खुलेगा और 6 सितंबर को बंद होगा। शेयर की लिस्टिंग 11 सिंतबर को होगी। एक लॉट 1600 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 85 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 58.82 फीसदी के प्रिमियम के साथ 135 रुपये पर हो सकती है।

My Mudra Fincorp

यह भी एक एसएमई आईपीओ है। यह 33.26 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 5 सितंबर को खुलेगा और 9 सितंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 12 सितंबर को होगी। एक लॉट 1200 शेयरों का है। आईपीओ में इश्यू प्राइस 110 रुपये प्रति शेयर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement