Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले हफ्ते मिलेंगे कमाई के खूब मौके, आ रहे 9 नए आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिख रहा बंपर मुनाफा

IPO Next Week : अगले हफ्ते मिलेंगे कमाई के खूब मौके, आ रहे 9 नए आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिख रहा बंपर मुनाफा

Winsol Engineers GMP : यह आईपीओ 8 मई को खुलेगा। आईपीओ लॉन्चिंग होने से पहले ही कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 165 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 04, 2024 11:51 IST, Updated : May 04, 2024 11:53 IST
अगले हफ्ते आने वाले...
Photo:FILE अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ

IPO Next Week : अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में काफी धूम-धड़ाका होने वाला है। आने वाले सप्ताह में कुल 9 आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड आईपीओ और 6 एसएमई आईपीओ हैं। मेनबोर्ड आईपीओ में टीबीओ टेक आईपीओ, आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ, Indegene IPO हैं। वहीं एसएमई आईपीओ में एनर्जी मिशन मशीनरी आईपीओ, सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर्स आईपीओ, टीजीआईएफ एग्रीबिजनेसेस, विन्सोल इंजीनियरिंग, फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज और Refractory Shapes आईपीओ शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इनका ग्रे मार्केट में क्या हाल है।

Winsol Engineers IPO

विन्सोल इंजीनियरिंग का 23.36 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 6 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। 14 मई को शेयरों की लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 124 रुपये के बंपर प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 165 फीसदी के प्रीमियम के साथ 199 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

TBO Tek IPO

टीबीओ टेक का 1550.81 करोड़ रुपये का आईपीओ 8 मई को खुलेगा और 10 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 920 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 460 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयरों की लिस्टिंग 50 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1380 रुपये पर हो सकती है।

Indegene IPO

यह 1841.76 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 6 मई को खुलेगा और 8 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 13 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 452 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 247 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 54.65 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

Energy Mission Machineries NSE SME

एनर्जी मिशन मशीनरी का 41.15 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 मई को खुलेगा और 13 मई को बंद होगा। 16 मई को शेयरों की लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 138 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर की लिस्टिंग 39.86 फीसदी के प्रीमियम के साथ 193 रुपये पर हो सकती है।

Silkflex Polymers NSE SME

सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर्स का 18.11 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 मई को खुलेगा और 10 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 52 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Aadhar Housing Finance IPO

आधार हाउसिंग फाइनेंस का 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 8 मई को खुलेगा और 10 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 315 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 61 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयरों की लिस्टिंग 19.37 रुपये के प्रीमियम के साथ 376 रुपये पर हो सकती है।

TGIF Agribusiness IPO

टीजीआईएफ एग्रीबिजनेसेस का 6.39 करोड़ रुपये का आईपीओ 8 मई को खुलेगा और 10 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी।

Finelistings Technologies IPO

फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज का 13.53 करोड़ रुपये का यह एसएमई आईपीओ 7 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 123 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 16.26 फीसदी के प्रीमियम के साथ 143 रुपये पर हो सकती है।

Refractory Shapes IPO

यह 18.60 करोड़ का एसएमई आईपीओ 6 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 मई को होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 31 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 25.81 रुपये के प्रिमियम के साथ 39 रुपये पर हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement