Highlights
- वैभव जेम्स एन’ ज्वैलर्स लिमिटेड ने IPO के लिए सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये
- निर्गम में 210 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे
- ड्रीमफॉक्स का शेयर बीएसई पर 505 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ
देश के IPO Market में हलचल काफी तेज हो चुकी है। करीब 2 दर्जन कंपनियां IPO लाने की तैयारी में हैं। वहीं लिस्ट होने वाली कंपनियों निवेशकों को मालामाल कर रही हैं। आज एयरपोर्ट पर सेवाएं देने वाली कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का शेयर लिस्ट हुआ। इस शेयर ने निवेशकों को 56 फीसदी का मोटा मुनाफा दिया।
आ रहा है ज्वैलरी ब्रांड का IPO
यदि आप इस आईपीओ में मुनाफा न काट पाए हों तो आपके लिए आईपीओ बाजार के कई मौके और भी बन रहे हैं। ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी दक्षिण भारत के एक कंपनी आईपीओ लेकर आने की तैयारी में है। बाजार से प्राप्त सूचना के अनुसार दक्षिण भारत के एक प्रमुख क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड वैभव जेम्स एन’ ज्वैलर्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं।
ये है IPO की डिटेल
दस्तावेजों के मुताबिक, निर्गम में 210 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी की प्रवर्तक इकाई ग्रैंडी भारत मल्लिका रत्ना कुमारी (एचयूएफ) 43 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायेगी। इसके अलावा, कंपनी और 40 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी कर सकती है। अगर नियोजन पूरा हो जाता है, तो नए निर्गम का आकार घट जायेगा। निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग सामान्य कारोबार उद्देश्यों, 12 करोड़ रुपये की लागत वाले आठ नये शोरूम की स्थापना और अगले वित्त वर्ष 2023-24 तक 160 करोड़ रुपये के सामान की खरीद के वित्तपोषण के लिये किया जायेगा। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 1,694 करोड़ रुपये थी।
ड्रीमफॉक्स की बंपर ओपनिंग
कंपनी का शेयर बीएसई पर 505 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो इसके निर्गम मूल्य की तुलना में 54.90 फीसदी अधिक है। इसके बाद यह 68.71 फीसदी की तेजी के साथ 550 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 56 फीसदी की तेजी के साथ 508.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले महीने 56.68 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 308-326 रुपये था।