Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धांसू रिटर्न दे रहे ये शेयर, क्या आपने भी लगाया है पैसा?

लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धांसू रिटर्न दे रहे ये शेयर, क्या आपने भी लगाया है पैसा?

श्री करणी फैबकॉम का शेयर 227 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 250 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। यानी यह शेयर 110.13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 477 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: March 09, 2024 14:20 IST
आईपीओ मार्केट न्यूज- India TV Paisa
Photo:PEXELS आईपीओ मार्केट न्यूज

IPO Listing : आने वाले हफ्ते में 8 कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रहे हैं। अगले हफ्ते मैनबोर्ड सेगमेंट से आरके स्वामी लिमिटेड के शेयर 12 मार्च को लिस्ट होंगे। वीआर इंफ्रास्पेस उसी दिन एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। इसी तरह, सोना मशीनरी के शेयर 13 मार्च को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। जबकि जेजी केमिकल्स मैनबोर्ड पर डेब्यू करेगा। श्री करणी फैबकॉम और कौरा फाइन डायमंड का शेयर 14 मार्च को एसएमई सेगमेंट पर लिस्ट होंगे। जबकि गोपाल स्नैक्स उसी दिन मैनबोर्ड पर डेब्यू करेगा। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का शेयर 15 मार्च को एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

कौरा फाइन डायमंड (Koura Fine Diamond)

यह आईपीओ 6 मार्च को खुला था और 11 मार्च को बंद होगा। यह शेयर अब तक 116.43 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। शेयर की लिस्टिंग 14 मार्च को होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 55 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 70 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 127.27 फीसदी के प्रीमियम के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

श्री करणी फैबकॉम (Shree Karni Fabcom)

यह आईपीओ 6 मार्च को खुला था और इसे 11 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह आईपीओ 51.45 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है। शेयर की लिस्टिंग 14 मार्च को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 227 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 250 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। यानी यह शेयर 110.13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 477 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

सोना मशीनरी (Sona Machinery)

सोना मशीनरी के आईपीओ को 273.5 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है। यह आईपीओ 5 मार्च को खुला और 7 मार्च को बंद हुआ। शेयर 13 मार्च को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 143 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 69.93 फीसदी के प्रीमियम के साथ 243 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। 

वीआर इंफ्रास्पेस (V R Infraspace)

यह आईपीओ 4 मार्च को खुला था और 6 मार्च को बंद हुआ। आईपीओ 93.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 85 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। कंपनी के शेयर 12 मार्च को लिस्ट होंगे।

जेजी केमिकल्स (JG Chemicals)

यह आईपीओ 28.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह शेयर 221 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर ग्रे मार्केट में 9.50 फीसदी के प्रीमियम के साथ 242 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

आरके स्वामी लिमिटेड (R K SWAMY)

यह आईपीओ 25.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 12 मार्च को शेयर लिस्ट होंगे। यह आईपीओ 4 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 7 मार्च को बंद हुआ था। यह आईपीओ 423.56 करोड़ रुपये का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement