आभूषणों की खुदरा विक्रेता कंपनी सेंको गोल्ड के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कदम रखा और इसका शेयर निर्गम मूल्य की तुलना में 36 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 431 रुपये के भाव पर कारोबार करना शुरू किया जो इसके 317 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 35.96 प्रतिशत अधिक है। थोड़ी ही देर में इसका शेयर 40 प्रतिशत उछलकर 443.80 रुपये के भाव पर भी पहुंच गया।
आईपीओ का मूल्य दायरा 301-317 रुपये था
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सेंको गोल्ड का शेयर 430 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य की तुलना में 35.64 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले हफ्ते 73.35 गुना अभिदान मिला था। करीब 405 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाए गए आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 301-317 रुपये का रखा गया था।
77 गुना भरा था आईपीओ
सेंको गोल्ड का आईपीओ कुल 77 गुना भरा था। सबसे ज्यादा QIB सेक्शन 190 गुना सब्सक्राइब मिला था जबकि NII कैटेगरी 68.44 गुना भरा था। रिटेल कैटेगरी 16 गुना सब्सक्राइब मिला था। कंपनी ने आईपीओ में 50% इक्विटी शेयर योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए, जबकि 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित रखा था। शेष 35% इक्विटी शेयर खुदरा निवेशकों को आवंटित किए थे। सेंको गोल्ड ने वित्त वर्ष 2023 में 4,077.40 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 3,534.64 करोड़ था। वर्ष के लिए इसका शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के 129.10 करोड़ की तुलना में 158.48 करोड़ रहा। कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में लगातार राजस्व वृद्धि, लाभप्रदता और इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) दिया है। कंपनी की टॉपलाइन और बॉटमलाइन क्रमशः 19% और 20% की 3 साल की सीएजीआर से बढ़ी है।