Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.74 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स 874 अंक चढ़ा

बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.74 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स 874 अंक चढ़ा

दो दिन की तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,74,427.92 करोड़ रुपये उछलकर 2,71,77,156.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 21, 2022 19:13 IST
bse
Photo:FILE

bse

Highlights

  • सेंसेक्स 874.18 अंक उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ
  • निफ्टी 256.05 अंक की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ
  • निवेशकों का आईटी और बैंक शेयरों के प्रति आकर्षण बढ़ने से बाजार में मजबूती आई

नई दिल्ली। शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों ने निचले स्तर पर लिवाली की, जिससे बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स गुरुवार को 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले पांच दिन की गिरावट के बाद बुधवार को सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 प्रतिशत चढ़ा था। शेयर बाजार में दो दिन की तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,74,427.92 करोड़ रुपये उछलकर 2,71,77,156.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी

शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 874 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच मानक सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी लि.में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। कारोबारियों के अनुसार, प्रमुख कंपनियों के शेयरों के साथ-साथ मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में 3.50 प्रतिशत की तेजी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सर्वाधिक लाभ में रहा। 

आईटी और बैंक शेयरों के प्रति आकर्षण बढ़ा 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, निवेशकों का आईटी और बैंक शेयरों के प्रति आकर्षण बढ़ने से बाजार में मजबूती आई। स्थानीय बाजार को वैश्विक बाजारों से भी समर्थन मिला। हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता, महंगाई बढ़ने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दर में वृद्धि की आशंका के बीच विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा, रूस के आयात पर यूरोपीय संघ की पाबंदी की आशंका के बीच तेल के दाम बढ़ रहे हैं। यह बाजार के लिये कुछ समय की चुनौती है। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, लंबे अंतराल के बाद तेजड़िये वापस लौटे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत बढ़त के साथ 108.3 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ के पास

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। कंपनी का शेयर तीन कारोबारी सत्रों में 9.35 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को दो प्रतिशत और चढ़ गया और उसका बाजार मूल्यांकन 19 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.35 प्रतिशत बढ़कर 2,782.15 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 2.58 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 2,788.80 रुपये पर पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,782 रुपये पहुंच गया। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement