इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम्स में सितंबर 2024 के दौरान कुल 34,419 करोड़ रुपये का निवेश आया। हालांकि, ये अगस्त 2014 में आए निवेश की तुलना में 10 प्रतिशत कम है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से जुड़े निकाय ने इसकी जानकारी दी। सितंबर के दौरान सेक्टर बेस्ड फंड और बड़ी कंपनियों के फंड में निवेश में भारी गिरावट आने से मंथली लेवल पर गिरावट दर्ज की गई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा गुरुवार को जारी किए गए सितंबर के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2024 इक्विटी फंड्स में नेट फ्लो का लगातार 43वां महीना रहा है।
सितंबर में विड्रॉल में भी दर्ज की गई गिरावट
निवेश के साथ-साथ सितंबर में विड्रॉल में भी गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर में म्यूचुअल फंड निवेशकों ने कुल 71,114 करोड़ रुपये निकाले। जबकि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने अगस्त महीने में 1.08 लाख करोड़ रुपये का विड्रॉल दर्ज किया था। डेट स्कीम्स में 1.14 लाख करोड़ रुपये का विड्रॉल होने के कारण भारी फ्लो हुआ। इस विड्रॉल के बावजूद म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का प्रबंधन-अधीन शुद्ध परिसंपत्तियां यानी AUM पिछले महीने बढ़कर 67 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि अगस्त के अंत में ये 66.7 लाख करोड़ रुपये था। आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी स्कीम्स में पिछले महीने 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो अप्रैल 2024 के बाद का सबसे निचला स्तर है।
अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में आया था 38,239 करोड़ रुपये का निवेश
बताते चलें कि अगस्त 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 38,239 करोड़ रुपये और जुलाई 2024 में 37,113 करोड़ रुपये का निवेश आया था। इस हिसाब से सितंबर में आया निवेश काफी कम था। इसके अलावा, इक्विटी स्कीम्स में जून में 40,608 करोड़ रुपये और मई में 34,697 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया था। इक्विटी बेस्ड म्यूचुअल फंड स्कीम्स में सेक्टोरल फंड्स ने सितंबर 2024 में 13,255 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा नेट फ्लो के साथ निवेशकों को आकर्षित किया। हालांकि, अगस्त के 18,117 करोड़ रुपये की तुलना में ये फ्लो कम रहा। इसके अलावा बड़ी कंपनियों से जुड़े फंड्स में भी फ्लो 2,637 करोड़ रुपये से घटकर 1,769 करोड़ रुपये रह गया।