Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार निवेशकों के लिए जरूरी सूचना, बीएसई और एनएसई ने जारी किया सर्कुलर

शेयर बाजार निवेशकों के लिए जरूरी सूचना, बीएसई और एनएसई ने जारी किया सर्कुलर

15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी। बीएसई और एनएसई ने गुरुनानक जयंती की छुट्टी की भी सूचना साझा की है। गुरुनानक जयंती के मौके पर भी भारतीय शेयर बाजार में किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 08, 2024 21:12 IST
20 नवंबर को नहीं होगा किसी भी तरह का कोई कारोबार- India TV Paisa
Photo:PTI 20 नवंबर को नहीं होगा किसी भी तरह का कोई कारोबार

स्टॉक मार्केट के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने शेयर बाजार निवेशकों के लिए एक बेहद जरूरी सूचना जारी की है। बीएसई और एनएसई ने इस मामले में अलग-अलग सर्कुलर जारी किया है। बीएसई और एनएसई ने निवेशकों के लिए सूचना जारी करते हुए अपने-अपने सर्कुलर में कहा है कि बुधवार, 20 नवंबर को शेयर बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा और किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई और एनएसई ने सर्कुलर में कहा है कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार, 20 नवंबर को शेयर बाजार को बंद रखने का फैसला किया गया है।

20 नवंबर को नहीं होगा किसी भी तरह का कोई कारोबार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। शेयर बाजार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटरों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ये फैसला किया है। बीएसई और एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि 20 नवंबर को बाजार बंद होने की वजह से इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में किसी भी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा।

15 नवंबर को भी बंद रहेगा भारतीय शेयर बाजार

महाराष्ट्र चुनाव के अलावा अगले हफ्ते शुक्रवार, 15 नवंबर को भी शेयर बाजार बंद रहेगा और उस दिन भी किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा। बताते चलें कि 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी। बीएसई और एनएसई ने गुरुनानक जयंती की छुट्टी की भी सूचना साझा की है। गुरुनानक जयंती के मौके पर भी भारतीय शेयर बाजार में किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा।

23 नवंबर को जारी होंगे महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे

बताते चलें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। महाराष्ट्र की 288 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) समेत अन्य पार्टियों वाला संगठन महायुति का सीधा मुकाबला शिवसेना (उद्धव ठाकरे), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के महा विकास अघाड़ी संगठन से है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement