Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ICICI Prudential ने लॉन्च किया नया इक्विटी फंड, यहां जानें NFO से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

ICICI Prudential ने लॉन्च किया नया इक्विटी फंड, यहां जानें NFO से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

ये स्कीम उन निवेशकों के लिए काफी शानदार होगी जो लॉन्ग टर्म निवेश के जरिए बेहतर ग्रोथ चाहते हैं। ये स्कीम उन निवेशकों के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जो इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं लेकिन बाजार की उच्च अस्थिरता को लेकर चिंतित हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 19, 2024 20:52 IST
मिनिमम वोलेटिलिटी थीम पर फोकस करेगी कंपनी की स्कीम- India TV Paisa
Photo:PIXABAY मिनिमम वोलेटिलिटी थीम पर फोकस करेगी कंपनी की स्कीम

ICICI Prudential Equity Minimum Variance Fund: देश का तीसरे सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने Equity Minimum Variance नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है। सोमवार, 18 नवंबर को लॉन्च हुआ ये एनएफओ 2 दिसंबर को बंद होगा। एनएफओ बंद होने के बाद 4 दिसंबर को यूनिट्स अलॉट कर दिए जाएंगे। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के इस एनएफओ में 10 रुपये के एनएवी पर निवेश किया जा सकता है।

मिनिमम वोलेटिलिटी थीम पर फोकस करेगी कंपनी की स्कीम

ये मिनिमम वोलेटिलिटी थीम का पालन करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर एस. नरेन ने कहा, हमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी मिनिमम वैरिएंस फंड को लॉन्च करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

कम अस्थिरता वाले लार्ज-कैप स्टॉक्स पर केंद्रित होगा इक्विटी मिनिमम वैरिएंस फंड

एस. नरेन ने कहा कि शेयर बाजारों के हाई वैल्यूएशन के बीच कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को प्राथमिकता देकर इस स्कीम की शुरुआत हमारे रक्षात्मक दृष्टिकोण को दिखाती है। बताते चलें कि ये स्कीम लार्ज-कैप स्टॉक्स पर केंद्रित है, जिसमें कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को ज्यादा वेटेज दिया जाता है।

किन लोगों के लिए बेहतर हो सकती है ये स्कीम

ये स्कीम उन निवेशकों के लिए काफी शानदार होगी जो लॉन्ग टर्म निवेश के जरिए बेहतर ग्रोथ चाहते हैं। ये स्कीम उन निवेशकों के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जो इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं लेकिन बाजार की उच्च अस्थिरता को लेकर चिंतित हैं।

स्कीम में सिर्फ 100 रुपये के साथ शुरू की जा सकेगी एसआईपी

इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ पहला निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा, इस स्कीम में सिर्फ 100 रुपये के साथ एसआईपी शुरू की जा सकती है। बताते चलें कि म्यूचुअल फंड हाउस आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का मौजूदा AUM 7,81,395 करोड़ रुपये के आसपास है और सबसे ज्यादा ऐसेट मैनेजमेंट के मामले में ये देश की तीसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement