हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 302.05 अंक चढ़कर 81,388.26 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई 82.95 निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 24,906.10 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह निफ्टी 24,900 के पार निकल गया है। भारतीय बाजार में यह तेजी वैश्विक बाजारों के अच्छे मूड माहौल के कारण आया है। अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने ब्याज दरों में कटौती की हरी झंडी दे दी है। इसके चलते अमेरिकी बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली है। फेड के बाद भारत में भी आरबीआई रेट कट की घोषणा कर सकता है। इसका असर आज बाजार पर दिखाई देगा। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म निवेशक आज आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं। इनमें तेजी देखने को मिल सकती है।
आईटी शेयरों में खरीदारी
सेंसेक्स में विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील टॉप गेनर्स हैं। आईटीसी, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स हैं। एशियाई बाजारों में मिलाजुला असर कारोबार हो रहा है। बैंकॉक, हांगकांग और जकार्ता में तेजी है। वहीं, टोक्यो, शंघाई और सोल में गिरावट है। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेड के चीफ पॉवेल की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती की जाएगी।
इसके कारण शुक्रवार के सत्र में अमेरिकी बाजार में बड़ी तेजी हुई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। आगे कहा कि अमेरिका में ब्याज दरों में कमी होने के बाद भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआई भी अगली एमपीसी बैठक में ब्याज दरों में कमी का ऐलान कर सकता है।
25000 हजार के करीब पहुंचा निफ्टी
शेयर बाजार में मजबूती बढ़ गई है। निफ्टी 158 अंक उछलकर 24982 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी में शामिल HDFC Bank, Reliance, TCS, Infosys और Bajaj Finserv में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। ये इंडेक्स को ऊपर ले जाने का काम कर रहे हैं। वहीं गिरने वाले में ग्रासिम, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
विदेशी निवेशकों ने की खरीदारी
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की-225 नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,944.48 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।