शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन अच्छी बढ़त देखने को मिली। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 992.74 अंकों की तेजी के साथ 80,109.85 अंकों पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 314.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,221.90 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1961.32 अंकों की बढ़त के साथ 79,117.11 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी 557.35 अंकों की तेजी के साथ 23,907.25 अंकों पर बंद हुआ था। आज की इस तेजी के बीच अडाणी ग्रुप के कई स्टॉक्स में भी अच्छी तेजी देखी गई, जबकि कई शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई।
बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की लिस्ट
सोमवार को अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए तो वहीं 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर सबसे ज्यादा 2.55 प्रतिशत (28.95 रुपये) की बढ़त के साथ 1166.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। ACC के शेयर 2.54 प्रतिशत (53.10 रुपये) की तेजी के साथ 2143.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। अडाणी विल्मर के शेयर आज 1.81 प्रतिशत (5.30 रुपये) की बढ़त के साथ 297.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा, ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयर 1.26 प्रतिशत (28.00 रुपये) की तेजी के साथ 2257.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ और अंबुजा सीमेंट के शेयर 0.88 प्रतिशत (4.40 रुपये) की बढ़त के साथ 505.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
नुकसान में रहने वाले शेयरों के नाम
अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 8.05 प्रतिशत (84.75 रुपये) की गिरावट दर्ज की गई। ये शेयर आज की इस ताजा गिरावट के साथ 967.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयर 3.78 प्रतिशत (24.55 रुपये) के नुकसान के साथ 624.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। अडाणी पावर के शेयर 3.02 प्रतिशत (13.90 रुपये) की गिरावट के साथ 446.85 रुपये पर बंद हुए। इनके अलावा, आज एनडीटीवी के शेयर 2.07 प्रतिशत (3.50 रुपये) के नुकसान के साथ 165.65 रुपये के भाव पर बंद हुए और अडाणी टोटल गैस के शेयर 1.43 प्रतिशत (8.70 रुपये) की गिरावट के साथ 600.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।