टाटा समूह का 19 साल बाद आने वाला पहले आईपीओ, टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ को लेकर निवेशकों में गजब का उत्साह है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशक पलकें बिछाकर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। इस आईपीओ से निवेशकों को बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) के अलॉटमेंट को 28 नवंबर को आखिरी रूप दिए जाने की संभावना है। निवेशक अपने अलॉटमेंट का स्टेटस इनटाइम इंडिया की वेबसाइट के साथ-साथ बीएसई पर भी देख सकते हैं। इसकी पूरी संभावना है कि टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर 30 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा।
आईपीओ स्टेटस जानने का ऑनलाइन तरीका
- बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे होगा चेक
- सबसे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- फिर यहां Equity चुनें और फिर ड्रॉपडाउन से, इश्यू (टाटा टेक्नोलॉजी) का नाम चुनें।
- अब यहां अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
- फिर Search बटन पर क्लिक करें। आप अब स्टेटस जान लेंगे।
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक
- सबसे पहले Link Intime की वेबसाइट पर जाएं।
- फिर Company Selection पर क्लिक करें और फिर आईपीओ नाम चुनें।
- अब, अपना पैन, एप्लिकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी, या अकाउंट नंबर/आईएफएससी दर्ज करें।
- Search पर क्लिक करें।
यहां ध्यान रहे कि डिटेल सही डालने पर ही अलॉटमेंट के बाद स्थिति दिखाई देगी। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, 29 नवंबर तक सफल निवेशकों के डीमैट खातों में इक्विटी शेयर जमा होने की उम्मीद है। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 6.09 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है। प्रमोटर टाटा मोटर्स ओएफएस में 2,313.75 करोड़ रुपये के 4.62 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री करेगी, जबकि निवेशक अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड 97.17 लाख शेयर बेचेंगे।टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ में 48.58 लाख शेयर की बिक्री करेगा।