Dividend Stock: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 23 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, हालांकि इसके बावजूद कंपनी ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर कुल 29 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया कि इस 29 रुपये के डिविडेंड में 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।
6 नवंबर को रिकॉर्ड डेट और 21 नवंबर को खाते में आएंगे पैसे
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बताया कि शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले 29 रुपये के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 6 नवंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया गया है। कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 21 नवंबर को डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे। बताते चलें कि इससे पहले कंपनी ने जून में भी अपने शेयरहोल्डरों को 24 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
कंपनी के शेयरों में दर्ज की गई बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भी आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12.44 बजे तक कंपनी के शेयर बीएसई पर 26.85 रुपये (1.04%) की गिरावट के साथ 2548.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। आज कारोबार के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2545.90 रुपये के इंट्राडे लो से 2589.95 रुपये के इंट्राडे हाई तक का सफर तय कर चुके थे।
5,99,827.15 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
सोमवार को 2575.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी का शेयर आज बढ़त के साथ 2589.95 रुपये के भाव पर खुला था। हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों का 52 वीक लो 2170.25 रुपये और 52 वीक हाई 3034.50 रुपये है। बीएसई के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 5,99,827.15 करोड़ रुपये है।