आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के लिए दूसरी तिमाही काफी शानदार रही। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 78 फीसदी बढ़कर 3909 करोड़ रुपये हो गया। हिंडाल्को ने आज दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2196 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उनकी कुल आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है और ये पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 54,632 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 59,278 करोड़ रुपये रही।
दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है हिंडाल्को
हिंडाल्को की वैल्यूएशन 26 अरब डॉलर है और ये रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है। कंपनी के शानदार नतीजों के दम पर कल यानी मंगलवार को हिंडाल्को के शेयरों में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि शेयर बाजार की मौजूदा परिस्थितियों के लिए कंपनियों के खराब वित्तीय नतीजे सबसे बड़े जिम्मेदारों में से एक हैं।
सोमवार को शेयर में दिखी 0.78 फीसदी की तेजी
सोमवार को हिंडाल्को के शेयर 5.05 रुपये (0.78%) की बढ़ोतरी के साथ 655.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 650.15 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 649.75 रुपये के भाव पर खुले थे। आज कारोबार के दौरान हिंडाल्को के शेयरों ने 638.65 रुपये के इंट्राडे लो ले 657.50 रुपये का इंट्राडे हाई टच किया और आखिर में 655.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक हिंडाल्को के शेयरों का 52 वीक हाई 772.00 रुपये और 52 वीक लो 479.75 रुपये है।
कैसी रही है कंपनी के शेयरों की हिस्ट्री
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,47,237.63 करोड़ रुपये है। बीएसई के डाटा के अनुसार हिंडाल्को के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले 1 महीने में 2.32 प्रतिशत का नेगेटिक रिटर्न, पिछले 6 महीने में 9.40 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 22.48 प्रतिशत, पिछले 2 साल में 28.64 प्रतिशत का रिटर्न, पिछले 5 साल में 97.04 प्रतिशत और पिछले 10 साल में 184.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।