Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एन. चंद्रबाबू नायडू की इस कंपनी के शेयर ने खूब मचाया धमाल, 5 दिनों में 53.81% उछला, जानें डिटेल

एन. चंद्रबाबू नायडू की इस कंपनी के शेयर ने खूब मचाया धमाल, 5 दिनों में 53.81% उछला, जानें डिटेल

एन. चंद्रबाबू नायडू ने 5 जून 1992 को हेरिटेज ग्रुप की स्थापना की थी। इसके तीन व्यावसायिक सेक्शन यानी डेयरी, खुदरा और कृषि आधारित प्रोडक्टस की शुरुआत हुई थी। आज हेरिटेज फूड्स एक बेहद सफल कंपनी के तौर पर देश के तमाम हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रही है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 10, 2024 8:16 IST, Updated : Jun 10, 2024 9:16 IST
बीते तीन साल में कंपनी का शेयर 201.84 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।
Photo:HERITAGE FOODS बीते तीन साल में कंपनी का शेयर 201.84 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली नई एनडीए गठबंधन सरकार की प्रमुख सहयोगी, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की कंपनी हेरिटेज फूड्स ने बीते पांच कारोबारी दिनों में धमाल मचा दिया है। इस डेयरी कंपनी के शेयर ने बीते पांच कारोबारी सत्र में सीधे 53.81 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है। एनएसई पर 3 जून 2024 को कंपनी का शेयर 429.90 के लेवल बंद हुआ था। फिर 7 जून 2024 को 661.25 पर बंद हुआ। बता दें, एन. चंद्रबाबू नायडू ने साल 1992 में हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की स्थापना की थी। हेरिटेज फूड्स का शेयर भाव बीते शुक्रवार को एनएसई निफ्टी पर 661.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था। उस दिन कंपनी के शेयर में गुरुवार के मुकाबले 10 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी।

पांच सत्र में शेयर भाव सातवें आसमान पर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, हेरिटेज फूड्स लिमिटेड का शेयर बीते पांच कारोबारी सत्र के दौरान 53.81 प्रतिशत उछल गया है। बीएसई पर यह शेयर बीते शुक्रवार को 10 प्रतिशत की उछाल के साथ 661.75 रुपये पर बंद हुआ था। एनएनसी के मुताबिक, हेरिटेज फूड्स का शेयर निवेशकों को बीते एक साल में 213.46 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। इसी तरह, बीते तीन साल में यह शेयर 201.84 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 6141 करोड़ रुपये का है।

इन राज्यों में कंपनी की है मौजूदगी

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मौजूदा समय में हेरिटेज फूड्स की मौजूदगी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, एनसीआर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड राज्यों में है। कंपनी के जरिये इन राज्यों में तीन हजार से ज्यादा गांव और तीन लाख किसान फायदा ले रहे हैं। हेरिटेज बड़ी संख्या में लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करके लाखों ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रहा है। साल 1993-94 में 4.38 करोड़ रुपये के मामूली सलाना कारोबार से शुरू होकर, हेरिटेज फूड्स का सालाना कारोबार वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2344.01 करोड़ रुपये को पार कर गया था।

कंपनी का प्रदर्शन है बेहतर

वित्तीय वर्ष 2023-24 की 31 मार्च 2024 को खत्म हुई आखिरी तिमाही के दौरान हेरिटेज फूड्स का रेवेन्यू 955 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, यह 31 मार्च 2023 को 821 करोड़ रुपये था। कंपनी का प्रॉफिट 31 मार्च 2024 को खत्म चौथी तिमाही के दौरान 40.50 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च 2023 को यह प्रॉफिट 17.93 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement