भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 585.42 की बड़ी गिरावट के बाद 69,920.89 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह सेंसेक्स ने 70 हजार के अहम स्तर को तोड़ दिया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 169.90 अंक लुढ़ककर 20,980.25 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 2 शेयर रिलायंस और एचडीएफसी बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, बाजार खुलने के बाद मजबूती दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार में फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 930.88 अंक टूटकर 70,506.31 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 302.95 अंक गिरकर 21,150.15 अंक पर बंद हुआ था। बाजार में चौतरफा गिरावट का आलम यह रहा कि सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ एचडीएफसी बैंक ही बढ़त में रही। बाकी सभी 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा स्टील में सबसे अधिक 4.21 प्रतिशत की गिरावट रही।
इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली
दोनों सूचकांक बुधवार को दिन में कारोबार के दौरान रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे। पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।