Saturday, October 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. HDFC Bank का बढ़ गया मुनाफा, ब्याज आय में 10% का उछाल, जानिए शेयर की कीमत

HDFC Bank Q2 Results : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का बढ़ गया मुनाफा, ब्याज आय में 10% का उछाल, जानिए शेयर की कीमत

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) सितंबर, 2024 के अंत तक सकल ऋण के 1.36 प्रतिशत तक बढ़ गईं, जो एक साल पहले 1.34 प्रतिशत थी। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण बढ़कर 0.41 प्रतिशत हो गया।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: October 19, 2024 15:50 IST
एचडीएफसी बैंक रिजल्ट- India TV Paisa
Photo:REUTERS एचडीएफसी बैंक रिजल्ट

HDFC Bank Q2 Results : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का एकल आधार पर मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पांच प्रतिशत बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 15,976 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 74,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये थी।

10% बढ़ गई NII

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 10 प्रतिशत बढ़कर 30,110 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 27,390 करोड़ रुपये थी। संपत्ति की गुणवत्ता के संबंध में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) सितंबर, 2024 के अंत तक सकल ऋण के 1.36 प्रतिशत तक बढ़ गईं, जो एक साल पहले 1.34 प्रतिशत थी। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण बढ़कर 0.41 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.35 प्रतिशत था। एकीकृत आधार पर, बैंक का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर सितंबर तिमाही में 17,826 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये था।

क्या है शेयर का हाल

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 0.47 फीसदी या 7.80 रुपये की बढ़त के साथ 1681.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 12,82,848.30 करोड़ रुपये हो गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement