Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 210% तक का बंपर GMP! अगले हफ्ते लिस्ट होने जा रहे ये 8 शेयर, अभी से निवेशकों को कर रहे मालामाल

210% तक का बंपर GMP! अगले हफ्ते लिस्ट होने जा रहे ये 8 शेयर, अभी से निवेशकों को कर रहे मालामाल

Share Listings Next Week : ग्रे मार्केट में रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 235 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 240 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 18, 2024 12:45 IST, Updated : May 18, 2024 12:45 IST
अगले हफ्ते लिस्ट होने...
Photo:FREEPIK अगले हफ्ते लिस्ट होने वाले शेयर

Share Listings Next Week : स्टॉक एक्सचेंजों पर अगले हफ्ते कुल 8 नए शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। ये शेयर अभी से ग्रे मार्केट में 210 फीसदी तक के बंपर प्रीमियम पर ट्रेड करते दिख रहे हैं। इसके अलावा अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में एक मेनबोर्ड और एक एसएमई आईपीओ भी लॉन्च होने जा रहे हैं। ये औफिस स्पेस सोल्यूशंस और जीएसएम फोइल्स के आईपीओ है। इसके अलावा निवेशक पहले से खुले 2 अन्य आईपीओ में भी पैसा लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते कौन से स्टॉक लिस्ट होने जा रहे हैं।

हरिओम आटा एसएमई आईपीओ (Hariom Atta & NSE SME IPO)

हरिओम आटा का 5.54 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 16 मई को खुला था और 21 मई को बंद हुआ। यह शेयर 24 मई को लिस्ट होगा। आईपीओ 204.56 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का  शेयर 48 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 101 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह कंपनी का शेयर 210.42 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ 149 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ (Rulka Electricals NSE SME IPO)

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का 26.40 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 16 मई को खुला था और 21 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 24 मई को होगी। यह आईपीओ अब तक 33.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 235 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 240 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 102.13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 475 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

गो डिजिट जनरल आईपीओ (Go Digit General IPO)

गो डिजिट जनरल का 2614.65 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 15 मई को खुला था और 17 मई को बंद हुआ। यह आईपीओ 9.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह शेयर 23 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। यह शेयर ग्रे मार्केट में 272 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 4.78 फीसदी के प्रीमियम के साथ 285 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

क्वेस्ट लेबोरेटरीज आईपीओ (Quest Laboratories IPO)

यह 43.16 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 15 मई को खुला था और 17 मई को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी। यह आईपीओ 85.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 97 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर की लिस्टिंग 51 फीसदी के प्रीमियम के साथ 147 रुपये पर हो सकती है।

Indian Emulsifier IPO

यह 42.39 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुला था और 16 मई को बंद हुआ। शेयर की लिस्टिंग 22 मई को होगी। यह आईपीओ 460 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 132 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 225 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 170 फीसदी के प्रीमियम के साथ 357 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

एबीएस मरीन सर्विसेज आईपीओ (ABS Marine Services IPO)

यह 96.29 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 10 मई को खुला था और 15 मई को बंद हुआ। शेयर 21 मई को लिस्ट होगा। यह आईपीओ 144 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में यह शेयर 147 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज आईपीओ (Mandeep Auto Industries IPO)

मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का 25.25 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुला और 15 मई को बंद हुआ। यह शेयर 21 मई को लिस्ट होगा। आईपीओ 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 67 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 4 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

वेरिटास एडवर्टाइजिंग आईपीओ (Veritaas Advertising)

यह 8.48 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुला और 15 मई को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को हुई। यह आईपीओ 621 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 114 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 135 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 118 फीसदी के प्रीमियम के साथ 249 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement