Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लीजिए एक और IPO से आया कमाने का मौका, इस तारीख को हो रहा ओपन, जानें प्राइस बैंड

लीजिए एक और IPO से आया कमाने का मौका, इस तारीख को हो रहा ओपन, जानें प्राइस बैंड

अगर आप खुदरा निवेशक हैं तो कम से कम 14,837 रुपये का निवेश करना होगा। कम से कम 37 इक्विटी शेयरों के लिए बोली शुरू होती है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 01, 2024 19:58 IST, Updated : Mar 01, 2024 19:58 IST
कंपनी का इस आईपीओ के जरिये 650 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य है।
Photo:FREEPIK कंपनी का इस आईपीओ के जरिये 650 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य है।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) आगामी 6 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों के लिए मूल्य दायरा 381 रुपये से 401 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका अंकित मूल्य 1 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का इस आईपीओ के जरिये 650 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य है। अगर आप इस आईपीओ में रुचि रखते हैं तो 11 मार्च 2024 तक इसमें पैसा लगा सकते हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, कम से कम 37 इक्विटी शेयरों के लिए बोली शुरू होती है। आगे की बोलियां 37 शेयरों के मल्टीपल में लगाई जानी हैं।

कम से कम 14,837 रुपये का निवेश

अगर आप खुदरा निवेशक हैं तो कम से कम 14,837 रुपये का निवेश करना होगा। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए, न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (518 शेयर) है, जिसका कुल योग 207,718 रुपये है। बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों (बीएनआईआई) के लिए, न्यूनतम लॉट साइज निवेश 68 लॉट (2,516 शेयर) है, जिसकी राशि 1,008,916 रुपये है। खबर के मुताबिक, गोपाल स्नैक्स लिमिटेड आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 12 मार्च, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। आईपीओ को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट किया जाना है, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 14 मार्च, 2024 निर्धारित है।

दैनिक उपयोग का सामान बेचती है कंपनी

साल 1999 में स्थापित, गोपाल स्नैक्स दैनिक उपयोग का सामान बेचने वाली कंपनी है। सितंबर 2023 तक, नमकीन उत्पाद 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बेचे गए और इसका तीन डिपो और 617 वितरकों का नेटवर्क है। कंपनी तीन विनिर्माण केन्द्र संचालित करती है। ये संयंत्र गुजरात में राजकोट और मोडासा, और महाराष्ट्र के नागपुर में हैं। गोपाल स्नैक्स की ऑपरेशनल इनकम 2022-23 में 1,394.65 करोड़ रुपये और लाभ 112.37 करोड़ रुपये रहा।

किसके लिए कितना है रिजर्व

कंपनी का यह आईपीओ बुक बिल्डिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहा है। यहां, शुद्ध प्रस्ताव का अधिकतम 50 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों को आनुपातिक रूप से आवंटित किया जाएगा। शुद्ध ऑफर का कम से कम 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित होगा, जबकि शुद्ध ऑफर का न्यूनतम 35 प्रतिशत खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए अलग रखा जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement