Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वालों को झटका, गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए बायनेंस और दूसरे विदेशी क्रिप्टो ऐप

क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वालों को झटका, गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए बायनेंस और दूसरे विदेशी क्रिप्टो ऐप

गूगल ने बायनेंस सहित कई विदेशी क्रिप्टो ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। इससे पहले शनिवार को इनके वेब प्लेटफॉर्म्स पर भारतीय यूजर्स को प्रतिबंधित किया गया था। वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया यूनिट के अनुसार इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा सकता है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: January 14, 2024 8:40 IST
क्रिप्टोकरेंसी न्यूज- India TV Paisa
Photo:FREEPIK क्रिप्टोकरेंसी न्यूज

गूगल ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करने वाले लोगों को बड़ा झटका दिया है। भारतीय यूजर्स के लिए बायनेंस (Binance) जैसे विदेशी क्रिप्टो वॉलेट्स के वेब प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के 24 घंटे से भी कम समय में इनके ऐप्स भी गूगल प्ले स्टोर से हटा दिये गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इन ऐप्स को हटाने के लिए गूगल को निर्देश देने का कदम वित्त मंत्रालय के इनपुट के बाद आया है। इसमें कहा गया था कि इन प्लेटफॉर्म्स का कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के लिए उपयोग किया जा रहा है।

वेबसाइट्स पर भी लगाया है प्रतिबंध

इससे पहले शनिवार को सरकार ने भारतीय यूजर्स को Binance, Kucoin और OKX जैसे विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजेज और वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स के वेब प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने से रोक दिया था। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने तब इन प्लेटफार्म्स के एंड्रॉइड ऐप्स को हटाने के आदेश भी जारी किए थे।

IOS स्टोर से भी हट चुके हैं ऐप्स

मंत्रालय द्वारा पिछले हफ्ते जारी किए गए एक आदेश के बाद इन प्लेटफार्म्स के आईओएस स्टोर ऐप्स को पहले ही हटा दिया गया था। पिछले पंद्रह दिनों में डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स के खिलाफ की गई कार्रवाई वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई (FIU) के इनपुट पर आधारित थी। इसने सुझाव दिया था कि इन प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा सकता है।

बिना अनुमति के काम कर रहे थे ये एक्सचेंज

एफआईयू ने 28 दिसंबर को बायनेंस और आठ अन्य क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को नोटिस जारी किए थे। इनमें उन्हें भारत में अपने संचालन के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया था। क्योंकि वे बिना अनुमति के काम कर रहे थे और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए आवश्यक कानूनों का पालन नहीं कर रहे थे। एफआईयू ने आईटी मंत्रालय को यह भी सिफारिश की थी कि इन प्लेटफार्म्स के यूआरएल तक पहुंच को रोक दिया जाए।

इन एक्सचेंजों को भेजे गए नोटिस

एफआईयू के नोटिस ने इन प्लेटफार्म्स को जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था, जो शुक्रवार को समाप्त हो गया था। उसने बायनेंस के सेशेल्स, केमन आइलैंड्स, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर कार्यालयों को नोटिस भेजे थे। आठ अन्य एक्सचेंज जिनसे जवाब मांगे गए थे, वे कुकोइन, हुओबी, ओकेएक्स, गेट.आईओ, बिट्ट्रेक्स, बिटस्टैम्प, एमईएक्ससी ग्लोबल और बिटफिनेक्स थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement