अडानी विल्मर ने आईपीओ का मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है
साल 2021 में कई आईपीओ ने निवेशकों को बंपर रिटर्न देने का काम किया
आईपीओ में निवेश विशेषज्ञों की सलाह और रिसर्च के बाद ही करें
नई दिल्ली। आईपीओ में निवेश का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कल यानी 27 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक अडानी विल्मर समेत चार कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। अडानी विल्मर 'फॉर्च्यून ब्रांडनेम के साथ अपने उत्पादों को बेचती है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 3,600 करोड़ रुपये जुटाएगी। अडानी विल्मर को लेकर बाजार विशेषज्ञों का अच्छा रुझान है। उनका कहना है कि इस आईपीओ में निवेशकों को मुनाफा हो सकता है। इसके साथ ही तीन और कंपनी अपना आईपीओ अगले कुछ दिन में ला रही है। आइए, जानते हैं कि किन—किन कंपनियों के आ रहे हैं आईपीओ और निवेश से पहले किन बातों का रखें ख्याल।
कंपनी
इश्यू प्राइस(रुपये में)
साइज (करोड़ में)
खुलने की तिथि
बंद होने की तिथि
अडानी विल्मर
218.00-230.00
3600
27-जनवरी
31-जनवरी
क्वालिटी आरओ
51.00
2.7
27-जनवरी
1-फरवरी
सफा सिस्टम
10.00
4
28-Jan
01-फरवरी
मारुति इंटीरियर
55.00
11
03-फरवरी
08-फरवरी
किसी भी कंपनी के आईपीओ में निवेश से पहले इन बातों पर ध्यान दें
आईपीओ लाने वाली कंपनी के बिजनेस को समझे
दूसरी कंपनी के मुकाबले बाजार में कंपनी की क्षमता को आंके
कंपनी के मैनेजमेंट और प्रमोटर्स के बारे में जानकारी जुटाएं
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन