Inflation in US : अमेरिका में मुद्रास्फीति (महंगाई) में उम्मीद से अधिक गिरावट आई और यह पिछले महीने तीन प्रतिशत पर रही है। यह लगातार तीसरी महीना है, जब महंगाई दर नरम हुई है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे यह संकेत मिलता है कि महंगाई में चार दशक में जो तेज वृद्धि हुई थी, वह अब काबू में आ रही है और इसके साथ अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आने वाले दिनों में नीतिगत दर में कटौती के लिए कदम उठा सकता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मई के मुकाबले जून महीने में महंगाई में 0.1 प्रतिशत की कमी आई है। सालाना आधार पर महंगाई पिछले महीने तीन प्रतिशत रही जो मई में 3.3 प्रतिशत थी।
फेडरल रिजर्व के टार्गेट के करीब आ रही महंगाई
महंगाई के ताजा आंकड़े से फेडरल रिजर्व इस बात से सहमत हो सकता है कि मुद्रास्फीति दो प्रतिशत के लक्ष्य के अनुरूप आ रही है। आंकड़ों के अनुसार, हालांकि, महंगाई नरम हुई है लेकिन खाद्य वस्तुओं, किराया, स्वास्थ्य देखभाल जैसी जरूरी चीजों की महंगाई महामारी से पहले के मुकाबले ऊंची बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि फेडरल रिजर्व इस महंगाई दर पर क्या प्रतिक्रिया देता है।
शेयर बाजार में दिख सकती है प्रतिक्रिया
अमेरिका में उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़े शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव खबर है। बाजार में शुक्रवार को इस पर प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। खासकर आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।