Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Price Today: सोने ने लगाई लंबी छगांल, 66000 के पार निकला भाव, जानिए क्या है चांदी का रेट

Gold Price Today: सोने ने लगाई लंबी छगांल, 66000 के पार निकला भाव, जानिए क्या है चांदी का रेट

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमत में 14 मार्च को तेजी देखने को मिली है। कल के मुकाबले सोने के दाम में 250 रुपये का इजाफा हुआ है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published on: March 14, 2024 19:49 IST
Gold Price Today- India TV Paisa
Photo:FILE Gold Price Today

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। गुरुवार के दिन सोने की कीमत में 250 रुपये की तेजी देखने को मिली है। इस वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के सोने का भाव 65,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी की कीमत में भी 1,700 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है और इसकी कीमत 77,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जोकि पहले 75,300 रुपये थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से ये जानकारी दी गई। 

क्या है 14,18,20 और 22 कैरेट सोने का भाव

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का भाव 63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 58,320 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 53,070 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का रेट 42,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने में कारोबार

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में मिला जुला कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सोना 0.64 प्रतिशत या 14 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,167 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.10 प्रतिशत 0.02 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 25.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। 

सामाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीएनपी परिबा बाय शेयरखान में बुनियादी मुद्रा करेंसी और जिंस के एसोसिएट उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि निवेशक कीमती धातु की कीमतों की दिशा जानने के लिए आज के उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई), साप्ताहिक नौकरी के आंकड़ों और खुदरा बिक्री जैसे अमेरिकी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। अर्थव्यवस्था की सेहत और अमेरिकी मौद्रिक नीति में संभावित बदलावों के बारे में अधिक जानकारी के लिए निवेशक इन संकेतकों पर बारीकी से नजर रखे हैं। 

वायादा बाजार में सोने और चांदी का दाम 

वायादा बाजार में सोने के भाव में 0.45 प्रतिशत की गिरावट हुई है। यह 65,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई है। वहीं, चांदी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,385 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement