Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Silver Price: सोने की कीमतों में तेज उछाल, एक दिन में इतना बढ़ गया 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver Price: सोने की कीमतों में तेज उछाल, एक दिन में इतना बढ़ गया 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver Price: सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है, जिस वजह से 24 कैरेट सोने का रेट 63,000 के स्तर को पार कर गया है।

Written By: Abhinav Shalya
Published : Dec 26, 2023 01:55 pm IST, Updated : Dec 26, 2023 01:55 pm IST
Gold Silver Price: सोने की कीमतों में तेज उछाल- India TV Paisa
Photo:PEXELS Gold Silver Price Today

सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। इस वजह से 24 कैरेट गोल्ड का रेट 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 63,030 रुपये प्रति 10 ग्राम  हो गया है। इससे पहले 22 दिसंबर को 24 कैरेट का दाम 62,844 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का दाम 75,000 रुपये प्रतिकिलो के आसपास चल रहा है। 

क्या है 22,20,18 और 14 कैरेट सोने का रेट 

आईबीजेए की वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का भाव 6,152 रुपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 5,610 रुपये प्रतिग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 5,610 रुपये प्रतिग्राम और 14 कैरेट का रेट 4,066 रुपये प्रतिग्राम है। 

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का दाम  

वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी के दामों एक-चौथाई प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। सोने का रेट 0.26 प्रतिशत या 5.3 डॉलर बढ़कर 2,074 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। वहीं, चांदी 0.23 प्रतिशत या 0.057 डॉलर बढ़कर 24.62 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। सोना और चांदी के रेट में तेजी अमेरिकी फेड के ब्याज दर कम करने के संकेत के बाद मिली है, जिसके बाद से सोना और चांदी दोनों की ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। 

वायदा बाजार में सोना और चांदी का रेट 

वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों ही मजबूत बनी हुई है। 24 कैरेट सोने का 05 फरवरी,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 63,161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। वहीं, चांदी का 05 मार्च,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,570 रुपये प्रति किलो के भाव पर बना हुआ है। वायदा बाजार में सोने और चांदी में तेजी की वजह मजबूत पॉजीशन का बनना है।  

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement