सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। इस वजह से 24 कैरेट गोल्ड का रेट 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 63,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले 22 दिसंबर को 24 कैरेट का दाम 62,844 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का दाम 75,000 रुपये प्रतिकिलो के आसपास चल रहा है।
क्या है 22,20,18 और 14 कैरेट सोने का रेट
आईबीजेए की वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का भाव 6,152 रुपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 5,610 रुपये प्रतिग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 5,610 रुपये प्रतिग्राम और 14 कैरेट का रेट 4,066 रुपये प्रतिग्राम है।
वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का दाम
वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी के दामों एक-चौथाई प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। सोने का रेट 0.26 प्रतिशत या 5.3 डॉलर बढ़कर 2,074 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। वहीं, चांदी 0.23 प्रतिशत या 0.057 डॉलर बढ़कर 24.62 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। सोना और चांदी के रेट में तेजी अमेरिकी फेड के ब्याज दर कम करने के संकेत के बाद मिली है, जिसके बाद से सोना और चांदी दोनों की ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं।
वायदा बाजार में सोना और चांदी का रेट
वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों ही मजबूत बनी हुई है। 24 कैरेट सोने का 05 फरवरी,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 63,161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। वहीं, चांदी का 05 मार्च,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,570 रुपये प्रति किलो के भाव पर बना हुआ है। वायदा बाजार में सोने और चांदी में तेजी की वजह मजबूत पॉजीशन का बनना है।