ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत में 100 रुपये की तेजी दर्ज की गई और कीमत 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गई। भाषा की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र के आखिर में सोने की कीमत 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपये लुढ़ककर 77,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का बंद भाव 78,100 रुपये प्रति किलोग्राम था।
डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी
खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका के उम्मीद से कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़े के बाद डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी आई, जो धीमी अमेरिकी वृद्धि और नरम श्रम बाजार की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि हालिया वृहद आर्थिक आंकड़ों से बाजार की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि फेडरल रिजर्व मार्च, 2024 में ब्याज दरें कम करेगा।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 18 रुपये की तेजी के साथ 62,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी, 2023 माह में सप्लाई वाले करार का भाव 18 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,650 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,046.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 191 रुपये की गिरावट के साथ 74,640 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2023 महीने में डिलीवरी वाले करार की कीमत 191 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,640 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 14,498 लॉट का कारोबार हुआ। ग्लोबलपर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.28 प्रतिशत की हानि के साथ 24.16 डॉलर प्रति औंस रह गई।