Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना धनतेरस के दिन हो गया इतना महंगा, चांदी भी चमकी, जानें क्या रहा आज का भाव

सोना धनतेरस के दिन हो गया इतना महंगा, चांदी भी चमकी, जानें क्या रहा आज का भाव

आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से धनतेरस की भारी मांग और औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से बढ़ती मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 29, 2024 18:38 IST, Updated : Oct 29, 2024 18:45 IST
एमसीएक्स पर सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं, धनतेरस ने लॉन्ग पोजीशन के लिए उत्साह बढ़ाया।
Photo:INDIA TV एमसीएक्स पर सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं, धनतेरस ने लॉन्ग पोजीशन के लिए उत्साह बढ़ाया।

धनतेरस के दिन मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 300 रुपये बढ़कर 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अब तक के उच्चतम स्तर के करीब है। इसी तरह, चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सोमवार को यह 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। व्यापारियों ने कहा कि वे मौजूदा स्तरों पर सोने की पारंपरिक खरीद को नजरअंदाज करते हुए सांकेतिक खरीद के लिए चांदी के सिक्कों को तरजीह दे रहे हैं।

इन वजहों से आई तेजी

खबर के मुताबिक, आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से धनतेरस की भारी मांग और औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से बढ़ती मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये उछलकर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गया। सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

वायदा बाजार में आज कैसा रहा भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में 178 रुपये या 0. 23 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,744 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर कारोबार हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं, धनतेरस ने लॉन्ग पोजीशन के लिए उत्साह बढ़ाया। इस शुभ दिन पर अधिक खरीदारी हुई, जिससे एमसीएक्स पर कीमतें बढ़ीं और फिजिकल ज्वैलरी मार्केट में कीमतें 80,000 रुपये से ऊपर कारोबार कर रही थीं। दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंधों में एमसीएक्स पर 786 रुपये या 0. 81 प्रतिशत की तेजी आई और वे 98,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।

एक्सपर्ट की राय भी जान लीजिए

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और बढ़ते अमेरिकी ऋण संकट के बारे में चिंताओं के बीच मंगलवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमती धातु में निवेश बढ़ रहा है। ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के उपाध्यक्ष (रिसर्च) प्रणव मेर के अनुसार, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में हर छोटे सुधार पर खरीदारी के साथ सोना सकारात्मक रूप से कारोबार कर रहा है। मेर ने कहा कि इस सप्ताह फोकस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के नतीजों पर रहेगा। एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (कमोडिटीज) देवेया गगलानी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध, मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव और फेड द्वारा चार वर्षों में सबसे बड़ी 50 आधार अंकों की दर कटौती के कारण व्यापारियों ने सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की ओर रुख किया है, जिससे कीमती धातु की अपील बढ़ गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement