Highlights
- सोना मंगलवार को 980 रुपये उछलकर 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया
- चांदी भी 3,790 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,710 डॉलर प्रति औंस पर रहा
Gold Rate: दहशरे से ठीक एक दिन पहले सोना चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है। एक दिन में ही सोने की कीमतों में करीब 1000 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी भी करीब 3800 रुपये महंगी हो गई है। माना जा रहा है कि बदलते अंतरराष्ट्रीय माहौल और अमेरिका में मंदी की आहट के बीच सोना और चांदी की कीमत में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है।
सोने के भाव में सबसे बड़ा इजाफा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 980 रुपये उछलकर 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसे इस साल की सबसे बड़ी तेजी बताया जा रहा है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,738 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की तरह चांदी भी 3,790 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले दिन के कारोबार में यह 58,207 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।
इंटरनेशनल मार्केट में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,710 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी बढ़त के साथ 20.99 रुपये डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रतिभूतियों के प्रतिफल और डॉलर सूचकांक के लगातार नीचे आने से जिंस बाजार (कॉमेक्स) में सोने में तेजी रही।’’
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के सौदे बढ़ाए जाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 275 रुपये चढ़कर 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 275 रुपये या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 18,186 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,719.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी का वायदा भाव 756 रुपये चढ़ा
मजबूत हाजिर मांग से कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 756 रुपये की तेजी के साथ 61,667 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 756 रुपये यानी 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,980 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 15,999 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा सौदों की लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 2.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.04 डॉलर प्रति औंस हो गई।