नए साल के पहले दिन बुधवार को सोने में जोश देखा गया। सोने का भाव 1 जनवरी 2025 को 440 रुपये बढ़कर 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मंगलवार को सोने की कीमत 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी के कारण बुधवार को सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली।
इस सप्ताह अब तक सोने की कीमतें रही हैं नरम
खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि क्रिसमस की छुट्टियों के कारण इस सप्ताह अब तक सोने की कीमतें नरम रुख में कारोबार कर रही हैं और बाजार प्रतिभागी बाजार की अगली दिशा में कदम बढ़ाने के लिए और अधिक बुनियादी संकेतों की तलाश कर रहे हैं।
गांधी ने कहा कि नए साल की छुट्टी के कारण सभी विदेशी बाजार भी बंद रहे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने पहले आधे हिस्से में कारोबार किया। हालांकि, नए साल के दिन के कारण बुधवार को शाम के सत्र के लिए कारोबार बंद रहा।
वायदा कारोबार में सोने की कीमत
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा सौदे बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 141 रुपये बढ़कर 76,889 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 141 रुपये या 0. 18 प्रतिशत बढ़कर 76,889 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 12,386 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे बढ़ाने से सोने की कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0. 87 प्रतिशत बढ़कर 2,641 डॉलर प्रति औंस हो गया।
2025 में 90,000 को छू सकता है सोना
जानकारों का कहना है कि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का भाव साल 2025 में भी रिकॉर्ड तोड़ता रहेगा। यह 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। भू-राजनीतिक तनाव तथा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच घरेलू बाजार में यह 90,000 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है। मौद्रिक नीति में नरम रुख तथा केंद्रीय बैंकों की खरीद से भी इसके भाव बढ़ेंगे। हां, भू-राजनीतिक संकट कम हुआ तो रुपये में गिरावट थमेगी और सोने की कीमत में भी नरमी आ सकती है।