बीते लगातार तीन सत्रों की गिरावट के बाद सोमवार को सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण विदेशी बाजार में मजबूत रुख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सोना 220 रुपये उछलकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये की तेजी के साथ 92,850 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
सोने की मांग बढ़ने का भी रहा असर
खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों हाजिर सोना (24 कैरेट) की कीमत 220 रुपये की तेजी के साथ 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,344 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर अधिक है। गांधी ने कहा कि नरम अमेरिकी डॉलर के समर्थन से सोने ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू किया और इजरायल द्वारा राफा में हवाई हमले के बाद पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से, सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। इसके अतिरिक्त, चांदी भी बढ़कर 30.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में लगातार पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा है। इजराइल और फिलीस्तीन के बीच तनाव में ताजा वृद्धि ने सोने की चमक बढ़ा दी है। आज सोना सुबह कॉमेक्स पर 12.70 डॉलर की बढ़त के साथ 2369.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा था। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव भी सुबह 11.06 डॉलर की बढ़त के साथ 2344.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।