Gold Price Today on 13th september 2024 : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में भी सोने का वायदा भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। शुक्रवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.50 फीसदी या 366 रुपये की बढ़त के साथ 73,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
चांदी का वायदा भाव
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में चांदी का वायदा भाव शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.69 फीसदी या 598 रुपये की बढ़त के साथ 87,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
वैश्विक स्तर पर सोना
सोने की वैश्विक कीमतों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.58 फीसदी या 15 डॉलर की बढ़त के साथ 2595.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना हाजिर 0.35 फीसदी या 8.83 डॉलर की बढ़त के साथ 2,566.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर चांदी
वैश्विक बाजार में सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.81 फीसदी या 0.24 डॉलर की बढ़त के साथ 30.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी हाजिर 0.25 फीसदी या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 29.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।