Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Price: सोने के दाम में आज हो गया ये उलटफेर, एमसीएक्स पर जानें क्या है भाव, जानें चांदी का हाल

Gold Price: सोने के दाम में आज हो गया ये उलटफेर, एमसीएक्स पर जानें क्या है भाव, जानें चांदी का हाल

इंटरनेशनल बाजार में, हाजिर सोने की कीमत 2,687.56 डॉलर प्रति औंस के आसपास है, जबकि COMEX सोने की कीमत 2,715 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 13, 2025 11:35 IST, Updated : Jan 13, 2025 11:42 IST
Gold जैसी खनन की गई कमोडिटीज एमसीएक्स पर सबसे अधिक बार कारोबार की जाने वाली कमोडिटीज हैं।
Photo:FILE Gold जैसी खनन की गई कमोडिटीज एमसीएक्स पर सबसे अधिक बार कारोबार की जाने वाली कमोडिटीज हैं।

सोने की कीमत में आज मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर उछाल दर्ज किया गया। 5 फरवरी 2025 के वायदा भाव के लिए एमसीएक्स पर सोने का भाव सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर 0.22 प्रतिशत की उछाल के साथ 78,594 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि चांदी के भाव ने सोमवार को एमसीएक्स पर गोता लगा दिया और यह 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92,082 रुपये प्रतिकिलो पर चली गई। बीते शुक्रवार को सोना ₹78,423 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इंटरनेशनल बाजार में, हाजिर सोने की कीमत 2,687.56 डॉलर प्रति औंस के आसपास है, जबकि COMEX सोने की कीमत 2,715 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास है।

जानकारों की राय में सोना

लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, जानकार कहते हैं कि सोने ने ₹76,500 से ₹76,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास एक ठोस सपोर्ट बेस सेट अप किया है, जिससे कीमतों में तेजी का रुख है। हालांकि समग्र दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है, लेकिन तीन सप्ताह की तेजी से अल्पकालिक सुधार की संभावना का संकेत मिलता है, जो नई खरीद रुचि को आकर्षित कर सकता है। निकट भविष्य में, 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम एक महत्वपूर्ण लेवल होगा।

एमसीएक्स और गोल्ड

सोना जैसी खनन की गई कमोडिटीज एमसीएक्स पर सबसे अधिक बार कारोबार की जाने वाली कमोडिटीज हैं। इसके मार्केटप्लेस पर उपलब्ध दूसरे कमोडिटीज की तुलना में, लाइव एमसीएक्स गोल्ड की कीमत में अधिक अंतर होता है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स में कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग के लिए बीएसई की तरह, इस बाजार का इस्तेमाल कमोडिटीज की ट्रेडिंग के लिए किया जाता है। यहां कपास, कॉफी और दूसरे कमोडिटीज जैसे कृषि उत्पादों को सोने, चांदी और अन्य कीमती धातुओं के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया पर सोने के व्यापार को एमसीएक्स गोल्ड के नाम से जाना जाता है। भारतीय कमोडिटी बाजार में, MCX गोल्ड सट्टा व्यापार और वर्तमान MCX सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव की हेजिंग के लिए एक स्थल के रूप में कार्य करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement