
MCX पर आज सोने की कीमत गिरावट के साथ 85,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली। लेकिन, कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद सोने का भाव 85,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। हालांकि, कीमतों में वापसी हुई और ये 85,890 रुपये के इंट्राडे हाई को छू लिया। हालांकि, इस कमजोर शुरुआत के बावजूद एमसीएक्स पर सोने की कीमतें लगातार 7वें हफ्ते उच्च स्तर पर बंद होने के लिए तैयार हैं। बताते चलें कि साल 2020 में कोरोना के दौरान सोने के भाव में आई रैली के बाद ये सबसे लंबी रैली होगी। खबर लिखे जाने तक 4 अप्रैल की डिलीवरी वाला सोना 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सर्राफा बाजार में नए शिखर पर पहुंचा सोने का भाव
गुरुवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। लेकिन इस मामूली बढ़ोतरी के बावजूद सोने के भाव एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। गुरुवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। इसके साथ ही, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 50 रुपये की तेजी के साथ 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के भाव में इतनी तेजी क्यों
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘गुरुवार को सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के बारे में खबरों की वजह से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई है।’’ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे अगले महीने या उससे पहले टिंबर, ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और फार्मा पर टैरिफ लगाएंगे। गांधी ने कहा, ‘‘इस खबर ने बाजार में इस डर को और बढ़ा दिया है कि ट्रंप की पॉलिसी ग्लोबल ट्रेड वॉर को बढ़ावा दे सकती है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की कीमतों में उछाल आएगा।’’