सोने की कीमत में बीते कई दिनों से नरम तेवर का रुख है। बुधवार को भी सोने की कीमत में मामूली फेरबदल देखा जा रहा है। दिल्ली में आज सोने की कीमत 22 कैरेट सोने के लिए ₹67,300 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) के लिए ₹73,400 प्रति 10 ग्राम है। गुड रिटर्न्स के मुताबिक, बीते सत्र के मुकाबले 22 कैरेट सोने की कीमत में आज 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने की कीमत में आज 410 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है।
साल की शुरुआत से ही कुछ तेजी का रुख
खबर के मुताबिक, इसी तरह, दिल्ली में 18 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत ₹55,070 है। इसमें बीते सत्र के मुकाबले 320 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त है। दिल्ली में सोने की कीमत में साल की शुरुआत से ही कुछ तेजी देखी जा रही है। इसके पीछे साल की शुरुआत में इक्विटी बाजारों में गिरावट आई थी, जिसके चलते निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति में निवेश करना शुरू कर दिया था। पिछले कुछ सालों में यह कीमती धातु शायद लोगों की पहली पसंद न रही हो, क्योंकि कीमतें सीमित दायरे में रही हैं। साल की शुरुआत में इक्विटी कीमतों में गिरावट के कारण निवेश के तौर पर सोने की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ा।
इन शहरों में क्या है आज भाव (प्रति 10 ग्राम)
शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
मुंबई ₹67,150 ₹73,250
कोलकाता ₹67,150 ₹73,250
चेन्नई ₹67,150 ₹73,250
बैंगलुरु ₹67,150 ₹73,250
नोएडा ₹67,300 ₹73,400
वायदा बाजार में तेजी
घरेलू वायदा बाजार में बुधवार की सुबह शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई, क्योंकि निवेशक आज आने वाले अगस्त माह के अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी का रुख है। क्योंकि डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा को मापता है, उसमें नरमी आई है। सोने की कीमत डॉलर में होती है, इसलिए अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी इसे बाकी मुद्राओं में सस्ता बनाती है, जिससे इसकी मांग बढ़ जाती है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन