Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना आज हो गया महंगा, चांदी में हुआ ये उलटफेर, जानें प्रति 10 ग्राम Gold का क्या रहा भाव

सोना आज हो गया महंगा, चांदी में हुआ ये उलटफेर, जानें प्रति 10 ग्राम Gold का क्या रहा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0. 09 प्रतिशत गिरकर 2,663. 10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सिल्वर वायदा 30.71 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 08, 2025 18:44 IST, Updated : Jan 08, 2025 18:45 IST
एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 43 रुपये बढ़कर 77,574 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए।
Photo:FILE एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 43 रुपये बढ़कर 77,574 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव फिर से 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 300 रुपये बढ़कर करीब एक महीने के 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को पिछले सत्र में यह 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 300 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को पीली धातु 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

चांजी की कीमत में भी उछाल

लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ चांदी की कीमतें भी 500 रुपये बढ़कर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। पिछले बाजार सत्र में यह सफेद धातु 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 43 रुपये बढ़कर 77,574 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में मार्च डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध 224 रुपये या 0. 25 प्रतिशत बढ़कर 91,097 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0. 09 प्रतिशत गिरकर 2,663. 10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सिल्वर वायदा 30.71 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।

चीनी मांग से सोने को बल मिला

व्यापारियों ने कीमतों में तेजी के पीछे स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को कारण बताया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने में तेजी आई क्योंकि मजबूत चीनी मांग से धारणा को बल मिला। विश्व स्वर्ण परिषद ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि नवंबर 2024 में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने सामूहिक रूप से अपने भंडार में 53 टन सोना जोड़ा, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक का आठ टन सोना शामिल था।

सोने का आयात रिकॉर्ड स्तर पर

ऑगमोंट में शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिका के आंकड़ों में नरमी से लाभ के द्वार खुल सकते हैं, अगर निवेशक फेडरल रिजर्व द्वारा 2025 तक ब्याज दर में कमी की डिलीवरी के बारे में अधिक उत्साहित होते हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने नवंबर के लिए सोने के आयात के आंकड़ों को 5 अरब डॉलर घटाकर 9.84 अरब डॉलर कर दिया है। यह जानकारी वाणिज्यिक खुफिया एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएस) ने दी है। डीजीसीआईएस वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है। पिछले महीने मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में देश का सोने का आयात 14.86 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो चार गुना वृद्धि दर्शाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement