Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना हो गया सस्ता, चांदी भी पड़ी फीकी, नोट करें 10 ग्राम Gold की कीमत

सोना हो गया सस्ता, चांदी भी पड़ी फीकी, नोट करें 10 ग्राम Gold की कीमत

22 कैरेट सोने की कीमत 250 रुपये टूटकर 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कीमतों में आने वाले दिनों में गिरावट देखने को मिल सकता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 23, 2023 15:00 IST, Updated : Oct 23, 2023 15:00 IST
बीते शुक्रवार को बहुमूल्य धातु की कीमतें 15 मई के आस-पास उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं थी।
Photo:FILE बीते शुक्रवार को बहुमूल्य धातु की कीमतें 15 मई के आस-पास उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं थी।

सोने का भाव (gold price) सोमवार को पांच महीने के रिकॉर्ड हाई से फिसल गया। इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने (gold) का भाव 300 रुपये प्रति 10 ग्राम फिसलकर 61,450 रुपये पर आ गया। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत 250 रुपये टूटकर 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमतें (silver price) आज 200 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 75,100 रुपये पर कारोबार कर रही हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में  सोना

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट पर गौर करें तो 0334 जीएमटी पर हाजिर सोना 0.4 प्रतिशत गिरकर 1,972.39 डॉलर प्रति औंस पर था, और अमेरिकी सोना वायदा 0.5 प्रतिशत फिसलकर 1,983.50 डॉलर पर आ गया। खबर के मुताबिक, बीते शुक्रवार को कीमती धातु की कीमतें 15 मई के आस-पास उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। हाजिर चांदी (silver price) 0.5 फीसदी गिरकर 23.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

2 हफ्तों में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी
सोने के भाव (gold price) में पिछले 2 हफ्तों में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके पीछे निवेशकों ने इज़राइल-हमास युद्ध के बढ़ने की बैकग्राउंट के खिलाफ सुरक्षित ऑप्शन में निवेश करना शुरू कर दिया। दुनिया के सबसे बड़े सोना-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड - एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट - ने कहा कि शुक्रवार को उसकी होल्डिंग्स में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

सेफ हेवन का रुख
आईजी बाजार रणनीतिकार येप जून रोंग ने रॉयटर्स को बताया कि सोने की कीमतें (gold price) हाल ही में मध्य पूर्व संघर्ष से सेफ हेवन का रुख कर रही हैं। मानवीय सहायता और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने से पता चलता है कि इजरायल संभावित जमीनी आक्रमण के लिए इंतजार कर सकता है। माना जा रहा है कि कीमतों में आने वाले दिनों में गिरावट देखने को मिल सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement