Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने-चांदी के दाम में आज हो गया उलटफेर, 9 अक्टूबर को इन शहरों में जानें क्या है भाव

सोने-चांदी के दाम में आज हो गया उलटफेर, 9 अक्टूबर को इन शहरों में जानें क्या है भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर 5 दिसंबर के अनुबंध के लिए सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर सोना 0.10% की बढ़त के साथ 75,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: October 09, 2024 11:46 IST
मंगलवार को सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। - India TV Paisa
Photo:FILE मंगलवार को सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था।

सोने और चांदी की कीमत में बुधवार को फिर गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत में 760 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई। चांदी की कीमत में भी 2000 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की गई है। goodreturns के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 760 रुपये घटकर 76840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बीते सत्र में यही भाव 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह, राजधानी में 9 अक्टूबर को चांदी की कीमत 2000 रुपये टूटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 700 रुपये कम होकर 70,450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों में आज सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

शहर                22 कैरेट        24 कैरेट

चेन्नई             ₹70,300       ₹76,690
मुंबई             ₹70,300        ₹76,690
दिल्ली             ₹70,450           ₹76,840
कोलकाता         ₹70,300           ₹76,690
बैंगलोर             ₹70,300           ₹76,690
हैदराबाद          ₹70,300            ₹76,690
पुणे                ₹70,300            ₹76,690
वडोदरा            ₹70,350            ₹76,740
अहमदाबाद       ₹70,350            ₹76,740

एमसीएक्स पर भाव चढ़ा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर 5 दिसंबर के अनुबंध के लिए सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर सोना 0.10% की बढ़त के साथ 75,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, चांदी की कीमत भी एमसीएक्स पर 5 दिसंबर के अनुबंध के लिए इसी अवधि के लिए 0.71% की बढ़ोतरी के साथ 89,361 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।

मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गई थी कीमत

पिछले सत्र यानी मंगलवार को सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था। चांदी 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 400 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement