Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना-चांदी खरीदना हो गया सस्ता, दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट Gold की जान लें कीमत

सोना-चांदी खरीदना हो गया सस्ता, दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट Gold की जान लें कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सोने की कीमत वायदा बाजार में मामूली तेज हुई। चांदी की कीमत में भी 400 रुपये की गिरावट आई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 20, 2024 17:47 IST, Updated : Feb 20, 2024 17:58 IST
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Photo:FREEPIK पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने चांदी के तेवर मंगलवार को ढीले पड़ गए। दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। भाषा की खबर के मुताबिक, इसी तरह, चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एक्सपर्ट की राय

खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद के मुकाबले 100 रुपये की गिरावट है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,018 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर की गिरावट है। साथ ही चांदी भी गिरावट के साथ 23.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 23.09 डॉलर प्रति औंस रही थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले कारोबारी सतर्क रुख अपना रहे हैं।

वायदा बाजार में चांदी धड़ाम

वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी का भाव 131 रुपये टूटकर 71,175 रुपये प्रति किलो पर रहा। सटोरियों के सौदा कम किये जाने का असर देखा गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,175 रुपये प्रति किलो रही। इसमें 21,844 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.04 डॉलर प्रति औंस रही।

सोना वायदा कीमतों में उछाल

वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 34 रुपये की तेजी के साथ 62,038 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में सप्लाई वाले अनुबंध का भाव 34 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,038 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 13,387 लॉट का कारोबार हुआ। कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में बढ़त देखने को मिली। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोना 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,033.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement