Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. भारतीय शेयर मार्केट के लिए बड़ी खुशखबरी, पलट गया पासा, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की आई नई रिपोर्ट

भारतीय शेयर मार्केट के लिए बड़ी खुशखबरी, पलट गया पासा, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की आई नई रिपोर्ट

सीएलएसए ने अक्टूबर की शुरुआत में भारत में अपना निवेश कुछ कम करने हुए, चीन में निवेश बढ़ाया था। ब्रोकरेज ने कहा कि अब वह इस प्रक्रिया को उलट रहा है, यानी भारत में निवेश फिर से बढ़ाने जा रहा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 16, 2024 10:22 IST, Updated : Nov 16, 2024 10:22 IST
शेयर मार्केट
Photo:FILE शेयर मार्केट

वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए (CLSA) ने भारतीय शेयर बाजारों से निकलकर चीन में निवेश करने के अपने शुरुआती रणनीतिक बदलाव को पलट दिया है। ब्रोकरेज घराने ने चीन में निवेश घटाते हुए भारत में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है। सीएलएसए ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद चीनी बाजारों के सामने चुनौतियां आ सकती हैं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में ट्रेड वॉर बढ़ सकता है, जबकि इस समय चीन की ग्रोथ में निर्यात की हिस्सेदारी सबसे अधिक है।

वापस भारत लौटेंगे निवेशक

सीएलएसए ने अक्टूबर की शुरुआत में भारत में अपना निवेश कुछ कम करने हुए, चीन में निवेश बढ़ाया था। ब्रोकरेज ने कहा कि अब वह इस प्रक्रिया को उलट रहा है, यानी भारत में निवेश फिर से बढ़ाने जा रहा है। बता दें कि बीते कुछ समय से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से पैसा निकालकर चीनी मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे थे। ट्रंप की जीत के बाद अब इसमें बदलाव आने की उम्मीद है।

रिलायंस के शेयर खरीदने की दी सलाह

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मौजूदा लेवल पर एक "आकर्षक एंट्री पॉइंट" पर हैं। ब्रोकरेज ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग को बरकरार रखते हुए नया टारगेट दिया है। CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए मौजूदा लेवल से 30 प्रतिशत के अपसाइड के साथ 1650 रुपये का टारगेट दिया है। बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का मौजूदा भाव 1267.70 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement