General Elections 2024 Stock Picks: लोकसभा चुनाव आने वाले कुछ महीनों में शुरू हो जाएंगे। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ शेयर बाजार के लिए चुनाव एक काफी महत्वपूर्ण होते हैं और इन दौरान काफी उठापटक इसमें देखने को मिलती है। चुनावों के देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज श्रीराम वे2वेल्थ ने कुछ स्टॉक्स दिए हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आने वाले समय में इन शेयरों में 21 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
बीईएल: ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (BEL) में आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है। इसका मौजूदा शेयर भाव 188 रुपये का है। ब्रोकरेज की ओर से इसका टारगेट प्राइस 14 प्रतिशत ऊपर 215 रुपये दिया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प: श्रीराम वे2वेल्थ, ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पर भी काफी बुलिश है। ब्रोकरेज द्वारा इस टारगेट प्राइस मौजूदा भाव 4,394 से 14 प्रतिशत ऊपर 5,020 का दिया गया है।
एचयूएल: एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) पर भी ब्रोकरेज फर्म बुलिश है। इसका टारगेट प्राइस मौजूदा भाव से 11 प्रतिशत ऊपर 2,828 रुपये का दिया हुआ है। शेयर का मौजूदा भाव 2,548 रुपये है।
आईओसी: ब्रोकरेज द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का टारगेट प्राइस 160 रुपये तय किया गया है। इसमें मौजूदा भाव 144 से 11 प्रतिशत तेजी ब्रोकरेज फर्म को दिख रही है।
आईआरसीटीसी: रेलवे कंपनी आईआरसीटीसी पर भी ब्रोकरेज काफी बुलिश है। फर्म द्वारा इसका टारगेट प्राइस मौजूदा भाव 927 से 16 प्रतिशत ऊपर निर्धारित किया गया है।
एनडीटीवी: अडानी ग्रुप की कंपनी एनडीटीवी पर भी ब्रोकरेज फर्म ने तेजी की राय दी है। कंपनी द्वारा टारगेट प्राइस 325 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, शेयर का मौजूदा भाव 268.9 रुपये प्रति शेयर है।
एसबीआई: एसबीआई में भी ब्रोकरेज फर्म को तेजी दिखाई दे रही है। शेयर में आने वाले समय में 10 प्रतिशत तक ऊपर जा सकता है। इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये तय किया गया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट: देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक पर भी ब्रोकरेज फर्म बुलिश है। इसका टारगेट प्राइस मौजूदा भाव 9,892 रुपये से 11 प्रतिशत ऊपर 10,980 रुपये ब्रोकरेज द्वारा निर्धारित किया गया है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स: ब्रोकरेज फर्म की ओर से यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए 12 प्रतिशत ऊपर 1,192 रुपये का शेयर प्राइस निर्धारित किया गया है। शेयर का मौजूदा भाव 1,069 रुपये का है।
वरुण बेवरेज: ब्रोकरेज फर्म वरुण बेवरेज को लेकर भी काफी बुलिश है। ब्रोकरेज की ओर से 1,452 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जो इसके मौजूदा 1,230 रुपये के भाव से 18 प्रतिशत ऊपर है।