Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अदानी ग्रुप को पहली तिमाही में हुआ 33% का जोरदार मुनाफा, सभी कंपनियों का परफॉर्मेंस शानदार

अदानी ग्रुप को पहली तिमाही में हुआ 33% का जोरदार मुनाफा, जानें इनकम और पूरी डिटेल

अदानी ग्रुप का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रमुख बुनियादी ढांचा कारोबार, उपयोगिता और परिवहन कारोबार हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: August 19, 2024 16:31 IST
अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया।- India TV Paisa
Photo:REUTERS अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया।

दिग्गज उद्योगपति गौतम अदानी की अदानी ग्रुप को चालू वित्त वर्ष (2024-25) पहली तिमाही  (अप्रैल-जून ) में कर-पूर्व लाभ में 33 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। इस शानदार नतीजों की वजह मुख्य बुनियादी ढांचा कारोबार के साथ-साथ सौर और पवन विनिर्माण से लेकर एयरपोर्ट तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन करना है। भाषा की खबर के मुताबिक, ग्रुप ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इससे पिछले 12 महीनों (टीटीएम) का ईबीआईटीडीए 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है।

ग्रुप का नेट प्रॉफिट 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा

खबर के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ग्रुप का नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा। ग्रुप ने कहा कि लगातार बढ़ता ईबीआईटीडीए मुख्य रूप से समूह के अत्यधिक स्थिर और मजबूत मुख्य बुनियादी ढांचा प्लेटफॉर्म के कारण है। मुख्य बुनियादी ढांचा मंच में अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रमुख बुनियादी ढांचा कारोबार, उपयोगिता (अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पावर, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदानी टोटल गैस) और परिवहन (अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड) कारोबार हैं। अदानी एंटरप्राइजेज का ईबीआईटीडीए अप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया।

अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी पावर

समूह का नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में ईबीआईटीडीए 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,866 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 629 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह, अदानी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया। लाभ में सबसे कम वृद्धि सिटी गैस वितरण कंपनी अदानी टोटल गैस लिमिटेड में हुई। कंपनी ने 14.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 172 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

इन्फ्रा कंपनियों की ग्रोथ

अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के तहत आने वाली उभरती इन्फ्रा कंपनियां (अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हवाई अड्डे और सड़कें) कुल वृद्धि में सबसे आगे रही। इसमें ईबीआईटीडीए 70 प्रतिशत बढ़कर 2,991 करोड़ रुपये हो गया। अदाणी ने कहा ईबीआईटीडीए के अनुपात में शुद्ध कर्ज भी कई साल के निचले स्तर पर आ गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement