Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gandhar Oil Refinery IPO 76% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, निवेशकों ने कमाया भरपूर, जानें स्टॉक प्राइस

Gandhar Oil Refinery IPO 76% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, निवेशकों ने कमाया भरपूर, जानें स्टॉक प्राइस

गांधार ऑयल रिफाइनरी के 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 30, 2023 12:05 IST, Updated : Nov 30, 2023 12:22 IST
बीएसई पर शेयर ने आईपीओ मूल्य से 74.79 प्रतिशत चढ़कर 295.40 रुपये पर शुरुआत की।
Photo:FILE बीएसई पर शेयर ने आईपीओ मूल्य से 74.79 प्रतिशत चढ़कर 295.40 रुपये पर शुरुआत की।

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) का स्टॉक 169 रुपये के आईपीओ प्राइस से 76 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर गुरुवार को बाजार में लिस्टेड हुए। बीएसई पर शेयर ने आईपीओ मूल्य से 74.79 प्रतिशत चढ़कर 295.40 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 103.90 प्रतिशत बढ़कर 344.60 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 76.33 प्रतिशत चढ़कर 298 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

कंपनी का स्टॉक तेजी से बढ़ा

खबर के मुताबिक, बाद में कंपनी के शेयर 103.57 प्रतिशत बढ़कर 344.05 रुपये पर पहुंच गए। भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,011.45 करोड़ रुपये रहा। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बीते शुक्रवार को बोली लगाने के आखिरी दिन 64.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

आईपीओ को 64.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

गांधार ऑयल रिफाइनरी आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। ओपन होने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे 100 प्रतिशत सब्सक्राइब कर लिया गया था। आखिरी दिन यानी 24 नवंबर को आईपीओ को 64.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ को प्रपोजल पर 2,12,43,940 शेयरों के मुकाबले 1,36,09,99,464 शेयरों के लिए बोली मिली थी।

इससे पहले,गांधार ऑयल रिफाइनरी ने  बोली प्रक्रिया से पहले कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा जुटाया है। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, कंपनी ने 16 फंड्स को 88.88 लाख इक्विटी शेयर 169 प्रति यूनिट पर अलॉट किए थे। एंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, सोसाइटी जेनरल, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ और व्हाइटओक शामिल हैं।

कंपनी तीन विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है। ये सुविधाएं तलोजा, महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव और शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement