Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 1 शेयर पर ₹6.50 का डिविडेंड, रॉकेट की स्पीड से भागे सरकारी शेयर, खरीदारी के लिए टूटे निवेशक

1 शेयर पर ₹6.50 का डिविडेंड, रॉकेट की स्पीड से भागे सरकारी शेयर, खरीदारी के लिए टूटे निवेशक

गेल (इंडिया) के शानदार नतीजों के बाद डिविडेंड की घोषणा ने शेयर के भाव में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। शुक्रवार को सुबह 10.52 बजे तक कंपनी के शेयर 8.60 रुपये (5.15%) की बंपर तेजी के साथ 175.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 31, 2025 11:05 IST, Updated : Jan 31, 2025 11:05 IST
gail india announces dividend of rs 6.50 per share amid superb q3 results share prices jumps more th
Photo:FREEPIK सरकारी कंपनी के नेट प्रॉफिट में जोरदार उछाल

GAIL Dividend: सरकारी गैस कंपनी गेल (इंडिया) ने गुरुवार, 30 जनवरी को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। गेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही शेयरहोल्डरों के लिए जबरदस्त डिविडेंड की भी घोषणा की है। गेल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 6.5 रुपये (65 प्रतिशत) का डिविडेंड देने की घोषणा की है। बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके दम पर शानदार नतीजे आए हैं।

शुक्रवार को शेयरों में लगे पंख

गेल (इंडिया) के शानदार नतीजों के बाद डिविडेंड की घोषणा ने शेयर के भाव में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। शुक्रवार को सुबह 10.52 बजे तक कंपनी के शेयर 8.60 रुपये (5.15%) की बंपर तेजी के साथ 175.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को बढ़त के साथ 167.00 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज तेजी के साथ 169.60 रुपये के भाव पर खुले थे। खबर लिखे जाने तक गेल के शेयर 167.20 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 176.15 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके हैं। हालांकि, कंपनी के शेयरों का भाव अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे है। गेल के शेयरों का 52 वीक हाई 246.35 रुपये और 52 वीक लो 163.35 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,15,491.63 करोड़ रुपये है।

सरकारी कंपनी के नेट प्रॉफिट में जोरदार उछाल 

बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सरकारी गैस कंपनी गेल के नेट प्रॉफिट में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3867.38 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ये आंकड़ा 2842.62 करोड़ रुपये था। इस दौरान गेल का ऑपरेशनल रेवेन्यू 34,957.76 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में कंपनी का नेट प्रॉफिट 39 प्रतिशत बढ़कर 9263.29 करोड़ रुपये हो गया। जो कंपनी के इतिहास में किसी भी वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा प्रॉफिट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement