Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इन 15 Freedom Stocks ने एक साल में 300% से ज्यादा का दिया रिटर्न, आगे भी बने रहेंगे मौके

इन 15 Freedom Stocks ने एक साल में 300% से ज्यादा का दिया रिटर्न, आगे भी बने रहेंगे मौके

Freedom Stocks: आज देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार ने बीते 1 साल में निवेशकों को कमाने के भरपूर मौके दिए हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 15, 2022 13:38 IST, Updated : Aug 16, 2022 10:49 IST
Freedom Stocks
Photo:INDIA TV Freedom Stocks

Stock Market मार्केट में कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने एक साल के दौरान इन्वेस्टर्स की रकम को दोगुना या उससे ज्यादा कर दिया है। अगर आपने इन स्टॉक्स में पिछले इंडिपेंडेंस डे के आसपास निवेश किया होता तो आपको 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलता।लाॅर्ज कैप, स्मॉल कैप और मिडकैप सेक्टर से जुड़े इन स्टॉक्स ने पिछले एक साल के दौरान शानदार रिटर्न दिया है।

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इन स्टॉक्स में आगे भी अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद है। हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश से पहले एक बार जरूरत रिसर्च कर लें। कभी भी जल्दबाजी में निवेश नहीं करें ।

 

सेंसेक्स और निफ्टी ने दिया 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न 

 

पिछले स्वतंत्रता दिवस से इस स्वतंत्रता दिवस तक की बात करें तो 1 साल के दौरान सेंसेक्स ने 8.5 फीसदी और निफ्टी ने 8 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान सेंसेक्स में 4620 अंकों की तेजी रही है। सेंसेक्स 30 के 22 शेयर इस दौरान हरे निशान में रहे। वहीं, निफ्टी में 1335 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। 

 

 

निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें

 

 

कभी भी किसी स्टाॅक में निवेश जल्दबाजी में न करें। किसी भी शेयर में निवेश से पहले उसके विषय में रिसर्च और डेटा विश्लेषण करना चाहिए। व्यक्तिगत सुझाव, विज्ञापन और नामों को ज्‍यादा महत्‍व न दें। निवेश करने से पहले शेयर का रिकॉर्ड देखें और फिर निवेश करने का फैसला करें।

 

स्रोतः BSE&NSE

कंपनी  भाव (16 अगस्त, 2021 को )  मौजूदा भाव  एक साल में  रिटर्न (% में ) Category 
Adani Power  83.05 रुपये  344.95  रुपये  315.35  

Large Cap

Adani Total Gas 928.05 रुपये  3,428.00  रुपये  269.38 "
Tata Elxsi   4403.85 रुपये            10,300 रुपये  133.89 "
Adani Green 925.25 रुपये  2,173.65  रुपये  134.93 "
Varun Beverages 513.70 रुपये            1,028.10  रुपये  100.14 "
Rajratan Global  404.57 रुपये   1,090  रुपये             169.42  Mid cap
GMDC               64.40  रुपये   179.80  रुपये        179.19 "
Shoppers Stop  248.30 रुपये   636.50  रुपये        156.34 "
Raymond          414.20 रुपये   940.75 रुपये         127.12 "
Elgi Equipments  201.45 रुपये   449.05 रुपये     122.91 "
Cantabil Retail   368.60 रुपये  1,355.20  रुपये  267.66 

Small cap

Jindal Worldwide 70.60 रुपये  217.00  रुपये  207.37 "
Vishnu Chemicals  631.15 रुपये         1,715.35  रुपये  171.52 "
Fineotex Chem 104.65 रुपये  260.00 रुपये  148.45 "
JBM Auto 189.32 रुपये  410.50 रुपये  116.83 "

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement