Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. विदेशी निवेशकों ने भातरीय बाजार के लिए खोली तिजोरी, एक हफ्ते में इतने हजार करोड़ का किया निवेश

विदेशी निवेशकों ने भातरीय बाजार के लिए खोली तिजोरी, एक हफ्ते में इतने हजार करोड़ का किया निवेश

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद अच्छी तेजी लौटी है। ये तेजी विदेशी निवेशकों के दम पर आई है। उन्होंने फिर से शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू ​कर दिया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 08, 2024 12:24 IST, Updated : Dec 08, 2024 12:24 IST
FPI- India TV Paisa
Photo:FILE विदेशी निवेशक

विदेशी निवेशकों ने करीब दो महीने के बाद ​यू टर्न ले लिया। अक्टूबर और नवंबर महीने में भारतीय बाजार में बड़ी बिकवाली करने के बाद दिसंबर में अब जमकर भारतीय कंपनियों के शेयरों में पैसा लगा रहे हैं। आपको बता दें कि दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 24,454 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश किया है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक वैश्विक हालात में स्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना के चलते ऐसा हुआ। इससे पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर में 21,612 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये की भारी निकासी की थी। 

ये फैक्टर तय करेंगे एफपीआई का रुख 

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के संयुक्त निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले महीनों में एफपीआई का रुख डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के तहत लागू की गई नीतियों, मुद्रास्फीति, ब्याज दर और भू-राजनीतिक परिदृश्य से तय होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय कंपनियों का तीसरी तिमाही का आय प्रदर्शन और आर्थिक वृद्धि के मोर्चे पर देश की प्रगति निवेशक भावना को आकार देने और विदेशी निवेश को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने इस महीने (छह दिसंबर तक) 24,454 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। 

सितंंबर महीने में किया था निवेश

यह भी गौरतलब है कि सितंबर में एफपीआई लिवाली नौ महीने के उच्चतम स्तर पर थी, जब 57,724 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चला है कि ताजा प्रवाह के साथ 2024 में अब तक एफपीआई निवेश 9,435 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पिछले हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स 1,906.33 अंक या 2.38 प्रतिशत उछला, जबकि एनएसई निफ्टी में 546.7 अंक या 2.26 प्रतिशत की बढ़त हुई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि दिसंबर की शुरुआत में एफआईआई के एक बार फिर खरीदारी शुरू करने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement