पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ की शुक्रवार को शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी का शेयर आईपीओ के प्राइस बैंड के मुकाबले करीब 65 प्रतिशत प्रीमियम पर बीएसई और एनएसई में लिस्ट हुआ है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर फ्लेयर राइटिंग के शेयर ने 64.8% के प्रीमियम (199 रुपये ज्यादा) के साथ 503 रुपये प्रति शेयर पर शुरुआत की। इस बीच, एनएसई पर स्टॉक 304 रुपये के निर्गम मूल्य से 64.8% ऊपर 501 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों ने ग्रे मार्केट में 104 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार किया।
आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था
फ्लेयर राइटिंग समग्र राइटिंग इंडस्ट्री में टॉप तीन कंपनियों में शुमार है। मार्च 2023 तक भारत में इस उद्योग में इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 9% है। इसके प्रमुख ब्रांड फ्लेयर की बाजार में पिछले 45 साल से धमाकेदार मौजूदगी है। फ्लेयर राइटिंग आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 24 नवंबर को बंद हुआ। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹288 से ₹304 के बीच निर्धारित किया गया था। फ्लेयर आईपीओ का लॉट साइज 49 इक्विटी शेयरों का था। फ्लेयर राइटिंग आईपीओ का आकार ₹593 करोड़ है। आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर्स का अच्छा सपोर्ट मिला था और ये 47 गुणा सब्सक्राइब हुआ था। निवेशक एक लॉट में 49 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे।
टाटा टेक और गांधार ऑयल रिफाइनरी ने भी किया धमाका
इससे पहले, बीते गुरुवार को टाटा टेक्नोलॉजी और गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ की भी धमाकेदार लिस्टिंग हुई। टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ तो 140 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, जबकि गांधार गांधार ऑयल रिफाइनरी आईपीओ भी 76 प्रतिशत प्रीमियम प्राइस पर लिस्ट हुआ था। हाल के समय में कई आईपीओ ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री ली है। आने वाले समय में और भी कई आईपीओ आने वाले हैं।