Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पहले ही दिन 86% का मुनाफा, इस IPO ने निवेशकों को कर दिया मालामाल

Exicom Tele Systems Share : पहले ही दिन 86% का मुनाफा, इस IPO ने निवेशकों को कर दिया मालामाल

शेयर बाजार आज मंगलवार को गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.53 फीसदी या 393 अंक की गिरावट के साथ 73,490 पर ट्रेड करता दिखा।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: March 05, 2024 11:15 IST
शेयर मार्केट- India TV Paisa
Photo:FREEPIK शेयर मार्केट

Exicom Tele Systems Share : ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लि. के शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर ये शेयर 86.62 फीसदी के प्रीमियम के साथ 265 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में इश्यू प्राइस 142 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, बीएसई पर एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर 85.92 फीसदी के प्रीमियम के साथ 264 रुपये पर लिस्ट हुआ। 

130 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के आईपीओ को निवेशकों का भारी रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ 129.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 119.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, गैर संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में यह आईपीओ 153.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों का हिस्सा 121.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

क्या था प्राइस बैंड

इस आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे।  इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल थी। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

बाजार में गिरावट

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.53 फीसदी या 393 अंक की गिरावट के साथ 73,490 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, निफ्टी 0.49 फीसदी या 110 अंक की गिरावट के साथ 22,295 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, एसबीआई, बजाज ऑटो, यूपीएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टीसीएस, इंफोसिस, एलटीआई माइंडट्री, एचसीएल टेक और लार्सन एंड टुब्रो में देखने को मिली।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement