Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Exicom Tele-Systems IPO को निवेशकों का धमाकेदार सपोर्ट, अब तक मिला 27.76 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल

Exicom Tele-Systems IPO को निवेशकों का धमाकेदार सपोर्ट, अब तक मिला 27.76 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल

आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 28, 2024 21:51 IST, Updated : Feb 28, 2024 22:08 IST
27 फरवरी को निर्गम खुलने के कुछ ही घंटे में इसे पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था।
Photo:FILE 27 फरवरी को निर्गम खुलने के कुछ ही घंटे में इसे पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को निवेशकों का शानदार सपोर्ट मिल रहा है। आईपीओ के दूसरे दिन बुधवार को 27.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। भाषा की खबर के मुताबिक, एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 429 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,82,23,540 शेयरों की पेशकश पर 50,59,42,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की कैटेगरी को 64.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट को 54.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कुछ ही घंटे में पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था

पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 4.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। मंगलवार को निर्गम खुलने के कुछ ही घंटे में इसे पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था। आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है।

फिलहाल कंपनी में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रवर्तक समूह के हिस्से एचएफसीएल के पास 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कुल मिलाकर प्रमोटर की कंपनी में 93.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 135 से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ से हुए नेट इनकम का इस्तेमाल तेलंगाना में मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्रोडक्शन लाइनें स्थापित करने, लोन का पुनर्भुगतान, रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए किया जाना प्रस्तावित है। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल, यूनिस्टोन और सिस्टेमैटिक्स कॉरपोरेट इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ जीएमपी आज

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड (ईटीएसएल) के गैर-सूचीबद्ध शेयर अपने निर्गम मूल्य की तुलना में ग्रे मार्केट में 170 रुपये अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। 170 रुपये ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी का मतलब है कि ग्रे मार्केट सार्वजनिक निर्गम से 119.72 प्रतिशत लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहा है। जीएमपी मार्केट की भावनाओं पर आधारित है और यह बदलता भी रहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement